सेल्फी लेने के चक्कर में गई पति-पत्नी और मासूम की जान।
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में रेलवे ट्रैक पर दो साल के मासूम बच्चे के साथ सेल्फी और रील बना रहे पति-पत्नी को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ी. पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रेन ने उन्हें जबरदस्त टक्कर मार दी और मौके पर ही तीनों की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तीनों के शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. मृतकों की पहचान 30 वर्षीय मोहम्मद अहमद की 24 वर्षीय पत्नी नजमीन और 2 साल के मासूम बच्चे अकरम के तौर पर हुई है।















