जेडआरयूसीसी एनसीआर का पदाधिकारी बता दिखा रहे थे बिना टिकट वंदे भारत ट्रेन के एसी में पकड़े गए,2035 रुपए लगा जुर्माना।

जेडआरयूसीसी एनसीआर का पदाधिकारी बता दिखा रहे थे बिना टिकट वंदे भारत ट्रेन के एसी में पकड़े गए,2035 रुपए लगा जुर्माना।

 गोरखपुर।  गोरखपुर 

ट्रेन संख्या 22550 वंदे भारत ट्रेन के C 3 एसी कोच में सफर कर रहे बीना टिकट के एक यात्री को ट्रेन सुपरिंटेंडेंट टी एन पांडेय गोरखपुर वेस्ट आज बुधवार को प्रयागराज रायबरेली के बीच में टिकट चेक करने पहुंचे तो टिकट नहीं दिखा सके। इसके बदले पार्टी और जेडआरयूसीसी का मेंबर बताकर धौंस जमाने लगे। 

कयी नेताओं से सम्पर्क होना बता रहा था रेलवे अधिकारी का भी धौंस दे रहा था फिर दोनों के बीच जमकर झड़प हुई और कहासुनी हुई ट्रेन कैप्टन टी एन पांडेय ने ट्रेन ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ स्कोर्ट को सूचना देने कंट्रोल प्रयागराज देने के बाद बीना टिकट यात्री देवेन्द्र कुमार जो अपना पता – बदायूं चित्रकूट बता रहा था 2035 रुपए जुर्माना लगाया और वसूल किया। नंदकुमार स्कोर्ट पार्टी इंचार्ज संदीप कुमार जितेन्द्र कुमार सिंह टी टी आई गोरखपुर,शुभम शुक्ला मौजूद थे

Previous articleसेल्फी लेने के चक्कर में गई पति-पत्नी और मासूम की जान।
Next articleनगर विकास मंत्री ने अपर नगर आयुक्त को किया सम्मानित।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here