पदक और परिचय पत्र पाकर बच्चों के खिल उठे चेहरे।
गोरखपुर। सहजनवा तहसील के पाली ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत मिनवा में स्थित कंपोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय में ग्राम प्रधान दिनेश कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में बच्चों को पुरस्कार और आईडी कार्ड का वितरण किया गया। कक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वालेआदर्श,शिवांश,महेंद्र,आदर्श,मोनू अभिषेक,शिवा,सचिन, दित्या,कुमकुम,अंशिका ने पदक और आईडी प्राप्त किया।इसके साथ ही ग्राम प्रधान ने बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय आने के लिए प्रेरित किया ।इस दौरान विद्यालय में उपस्थित शिक्षक गण ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस दौरान दिनेश कुमार जायसवाल,सुरेंद्र चौबे,कनक सिंह,अरविंद,गंगासरन,करुणेश,प्रियंका,सुमन,भारती के साथ सभी शिक्षक गण मौजूद रहे ।















