स्वच्छता पखवाड़ा का किया गया आयोजन दिलाई गई शपथ.

स्वच्छता पखवाड़ा का किया गया आयोजन दिलाई गई शपथ.

गोरखपुर/सहजनवा।

सहजनवा तहसील क्षेत्र के पाली ब्लाक अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय शाहपुर में स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया गया था। जहां बच्चों द्वारा स्वच्छता के प्रति शपथ दिलाई गई बच्चों द्वारा अपने-अपने हाथों में तख्ती पर स्लोगन लिखे हुए नाटक को भी प्रस्तुत किया। वहीं स्वच्छता से होने वाले फायदे व नुकसान बारे में बता गया। जैसे बच्चियों को अपना बाल बांध के विद्यालय आना चाहिए, उसमें साफ सफाई और कंघा लगाना चाहिए, सभी बच्चों के नाखून बड़े नहीं होने चाहिए। क्योंकि उसमें गंदगी बढ़ती है। जिससे बीमारी फैलने का आशंका बना रहता है। अपने आसपास गंदी चीज नहीं फेंकना चाहिए अगल-बगल पानी का जल जमाव न हो।मच्छर के लार्वा जल जमाव पानी में पैदा होते हैं। खुले में शौच न करें। स्वच्छ ढक कर रखे हुए जल पिए। भोजन ताजा करें। इस दौरान प्रधानाध्यापिका प्रमिला भट्ट, सहायक अध्यापक प्रदीप कुमार यादव, नीलम चौबे, इंद्रावती देवी, राजेंद्र प्रसाद, सहित साहित्य आदि लोग मौजूद रहे।

Previous articleपदक और परिचय पत्र पाकर बच्चों के खिल उठे चेहरे।
Next articleसांसद विधायक सीडीओ एडीएम प्रशासन ने नियुक्ति पत्र किया वितरण।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here