जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है देवरिया में राशन की दुकान पर फिंगर मशीन में हुआ विस्फोट, युवक झुलसा।

जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है देवरिया में राशन की दुकान पर फिंगर मशीन में हुआ विस्फोट, युवक झुलसा।

 देवरिया के महुआडीह थानाक्षेत्र के चिउरहा गांव में अन्नपूर्णा भवन में राशन वितरण के दौरान फिंगर (पीओएस) मशीन में अचानक विस्फोट हो गया। उसके बाद वहां आग लग गई। आग बुझाते हुए एक युवक झुलस गया। संयोग रहा कि कार्ड धारकों का फिंगर लगाने का कार्य कुछ समय पहले ही रोककर कोटेदार थोड़ी दूर पर राशन वितरण कर रहे थे।


मशीन के पास में कोई नहीं था। विस्फोट की आवाज इतनी तेज हुई कि गांव में अफरा-तफरी मच गई। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची खाद्यान्न विभाग और इंजीनियरों की टीम ने जांच किया। मशीन के टुकड़ों को कब्जे में लेकर दूसरा मशीन दे दिया।

महुआडीह थानाक्षेत्र के चिउरहा गांव स्थित अन्नपूर्णा भवन में रविवार को कोटेदार रमेश चंद गुप्ता की तरफ से कार्ड धारकों का फिंगर लगवाकर राशन वितरण किया जा रहा था। कुछ समय के लिए फिंगर का कार्य रोक कर जिनका फिंगर लगा था, उनको राशन दिया जा रहा था।


फिंगर मशीन लोगों की भीड़ से थोड़ी दूर थी। वहां कोई मौजूद नहीं था। इसी बीच पीओएस मशीन में अचानक जोरदार विस्फोट हुआ। मशीन करीब चार फीट ऊपर उड़ गई। उसके परखच्चे उड़ गए। उसके बाद वहां आग लग गई। आग बुझाने के प्रयास में गांव का ही अभय (35) झुलस गया। लोगों ने आग बुझा ली। संयोग रहा कि उस समय फिंगर नहीं लग रहा था और लोग थोड़ी दूर थे। नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।

उधर, विस्फोट इतना तेज था कि आवाज सुनकर गांव में अफरा-तफरी मच गई। घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। कोटेदार ने मामले की जानकारी खाद्यान्न विभाग को दी। देर रात मौके पर खाद्यान्न विभाग और टेक्निकल इंजीनियरों की टीम पहुंची। जांच-पड़ताल के बाद टीम के सदस्य मशीन के टुकड़ों को समेट कर साथ ले गई। रात को ही कोटेदार को दूसरी नई मशीन दे दी गई।

कोटेदार रमेश चंद गुप्ता ने बताया कि राशन वितरण के दौरान फिंगर मशीन में अचानक ब्लास्ट हो गई। उसके बाद लगी आग को बुझाते हुए एक युवक झुलस गया। विस्फोट बहुत तेज था। जिस समय विस्फोट हुआ कुछ समय के लिए फिंगर लगाने का कार्य बंद कर राशन वितरण किया जा रहा था।

विभागीय टीम देर रात को आई। उसी कंपनी की दूसरी मशीन देकर विस्फोट वाली मशीन लेकर चले गए। इससे पहले दूसरे कम्पनी की मशीन मिली थी। उससे इस तरह नहीं हुआ था। यह नई कंपनी की मशीनें कई जगह ब्लास्ट हो चुकीं। फिर उसी कंपनी का मिला है। इसलिए अब काम करने में भय बना हुआ है।

जिला पूर्ति अधिकारी संजय कुमार पांडेय ने बताया कि विस्फोट की जानकारी मिली है। वहां टेक्निकल टीम ने जाकर जांच किया। मशीन के टुकड़ों को अपने साथ जांच के लिए ले गई है। एक दो दिन में रिपोर्ट आ जायेगी। मशीन की सप्लाई लखनऊ की किसी संस्था ने किया था। विजन टेक, ऐंटिग्रा सहित तीन कंपनियों को मंडलवार वितरण के लिए अधिकृत किया गया था।

Previous articleसूरत से निर्विरोध जीते भाजपा सांसद को हाईकोर्ट का नोटिस ।
Next articleगन्ना किसानों को जल्द ही होने लगेगा साप्ताहिक भुगतान : गन्ना मंत्री

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here