शहर के मड़या का मामला, जमीन पर स्टे के बावजूद जेसीबी से शुरु कराया नींव की खोदाई।
संतकबीरनगर। बिजली निगम विद्यालय की जमीन पर शुक्रवार को पावर हाउस का निर्माण कराने के लिए शहर के मड़या में जेसीबी लेकर पहुंचा। जहां पर विद्यालय की जमीन कहकर कुछ लोगों ने निर्माण कार्य रोक दिया। लोगों का कहना था कि इस जमीन पर हाईकोर्ट का स्टे है। उसके बाद भी बिजली निगम जेसीबी से नीव की खोदाई कर रहा है। विरोध के बाद बिजली निगम के अधिकारी वापस लौट गए।
शहर के मड़या में बिजली निगम की तरफ से नए पावर हाउस का निर्माण कराया जाना है। जिसके लिए बिजली निगम के अधिकारी दिन में जेसीबी लेकर पावर हाउस के लिए जमीन पर नींव खुदवाने का काम शुरू कर दिए। इसकी जानकारी होने पर नेहरु कृषक इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य रविंद्रनाथ चौरसिया वहां पहुंचे। मना करने पर भी निगम ने काम नहीं रोकवाया। जिसके बाद प्रधानाचार्य ने अपने अधिवक्ता को मामले की जानकारी दी।
अधिवक्ताओं के मौके पर पहुंचने और विरोध करने पर काम रुका। बिजली निगम के अधिकारी व कर्मचारी वहां से हटे। प्रधानाचार्य ने बताया कि जमीन विद्यालय के नाम पर था। वर्ष 2013 में जिला प्रशासन ने एक पक्षीय कुछ हिस्सा बिजली निगम के नाम पर ट्रांसफर कर दिया। जानकारी होने के बाद प्रबंध तंत्र हाईकोर्ट पहुंचा। जहां पर बिना उनके पक्ष को सुने जमीन से नाम खारिज करने के मामले में चार फरवरी 2021 को स्टे दे दिया। इसके बाद भी बिजली निगम के अधिकारी हाईकोर्ट के आदेश की अवहेलना कर रहे हैं। वहीं बिजली निगम के एसई रमेश सिंह ने बताया कि मड़या में पावर हाउस बनना है। जमीन पर कोई स्टे नहीं है।















