युवती से दुष्कर्म करने वाले आरोपी के पैर में लगी गोली गांव में जाकर दरवाजा पीटने लगी युवती।

युवती से दुष्कर्म करने वाले आरोपी के पैर में लगी गोली

गांव में जाकर दरवाजा पीटने लगी युवती।

गोरखपुर। सहजनवा इलाके में युवती से दुष्कर्म के आरोपी ताहिर अली को पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचा लिया है। आरोपी के पैर में गोली लगी है, उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। आरोपी खलीलाबाद का हिस्ट्रीशीटर बताया जा रहा है। पीड़ित द्वारा पुलिस को दो आरोपियों की पहचान बताई गई थी।

 

मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पास से 315 बोर का दो तमंचा 3 खाली कारतूस और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। पुलिस अब इस आरोपी के जारिए दूसरे अज्ञात आरोपी की पहचान कर गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है। मुखबिर खास की सूचना पर सहजनवां थाने और एसओजी की टीम ने इलाके में घेराबंदी की थी।

पहचान होने और रोकने पर आरोपी की तरफ से गोली चला दी गई। जवाबी कार्रवाई में एसओजी प्रभारी मनीष यादव की गोली आरोपी के पैर में जा लगी। इस दौरान एसओजी के उपनिरीक्षक राजमंगल सिंह, घनश्याम उपाध्याय, पंकज सिंह, करुणा पति त्रिपाठी, राम इकबाल राव, गोविंद यादव, उदय प्रताप सिंह व अन्य लोग मौजूद रहे।

यह पूरा है मामला 

सहजनवां इलाके में कल यानी शुक्रवार को आजमगढ़ की युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया था। क्षेत्र के रानूखोर गांव आमी नदी के किनारे आजमगढ़ जिले की युवती जो घर से नाराज होकर निकली थी, उसकी मदद के बहाने युवक ने घटना को अंजाम दिया था।

शुक्रवार की सुबह करीब चार बजे गांव में जाकर युवती ने घटना की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस और परिजनों को जानकारी दी थी। युवती के चेहरे व शरीर पर चोट लगने के कारण उपचार के लिए सीएचसी भेजा गया था। पुलिस पिता की तहरीर के आधार पर अज्ञात पर दुष्कर्म का केस दर्ज कर आरोपी की पहचान करने में जुटी गई थी।

गांव में जाकर दरवाजा पीटने लगी युवती
भोर में युवती गांव में पहुंची थी। वहां घरों का दरवाजा पीटने लगी थी। जब घर से बाहर लोग निकले तब युवती निर्वस्त्र थी। उसके चेहरे व शरीर पर खरोच के निशान थे। लोगों ने युवती को कपड़े दिए। ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस व युवती द्वारा बताए गये परिजनों के नंबर पर सूचना दी थी।

Previous articleबस्ती जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आ रहा है ,फेरी वाले को कॉल करके बुलाया, फिर धारदार हथियार से रेत हत्या।
Next articleबिटिया बनी आईएएस बिटिया के साथ पिता को भी मिल रहा सम्मान जीडीए उपाध्यक्ष व सचिव सहित जीडीए कर्मचारियों ने बिटिया नौशीन किया सम्मान।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here