पुलिस की इस करतूत को जानकर हो जाएंगे हैरान।

पुलिस की इस करतूत को जानकर हो जाएंगे हैरान।

गोरखपुर। बेनीगंज क्षेत्र में रविवार को चेकिंग के दौरान पुलिस ने हवाला के 85 लाख रुपये पकड़ लिए। चर्चा है कि दारोगा ने 50 लाख रुपये की हेराफेरी करने के बाद शेष रुपये लौटा दिए। रुपये लेकर नौतनवा जा रहे युवक ने पूरा रुपया मांगा तो एनकाउंटर करने की धमकी देकर भगा दिया।

घटना की चर्चा रविवार की देर रात तक पूरे शहर में शुरू हो गई। एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर को जानकारी हुई तो उन्होंने बेनीगंज चौकी प्रभारी आलोक सिंह को निलंबित कर दिया। एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई मामले की जांच कर रहे हैं।

शाहमारूफ में दुकान चलाने वाला व्यापारी हवाला के धंधा से जुड़ा है। वह देवरिया जिले के प्रभावी जनप्रतिनिधि के रुपये लेकर नौतनवा (नेपाल सीमा) पर किसी को देने के लिए निकला था। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि गाड़ी से 85 लाख रुपये लेकर व्यापारी जा रहा है।

Previous articleन्यायालय में चल रहे मुकदमो का समयवध तरीके से किया जाए निस्तारण _मृणाली मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं रहे उपलब्ध_ एसडीएम सदर।
Next articleमंदिर में दर्शन कर मांगा आशीर्वाद.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here