मंदिर में दर्शन कर मांगा आशीर्वाद
संतकबीरनगर। नवरात्र पर्व पर सूर्या इंटरनेशलन एकेडमी के प्रबंधक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने परिवार संग समय माता मंदिर में पूजा अर्चना की। इस दौरान गरीबों में दान दक्षिणा वितरित किया। उन्होंने कहाकि नवरात्र में हर किसी को गरीबों की सेवा करनी चाहिए। उन्होंने मंदिर के पुजारियों से आशीर्वाद लिया और लोक मंगल की कामना की। इस दौरान सविता चतुर्वेदी, संगम चतुर्वेदी, अखंड, नितेश द्विवेदी समेत अन्य मौजूद रहे।