न्यायालय में चल रहे मुकदमो का समयवध तरीके से किया जाए निस्तारण _मृणाली
मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं रहे उपलब्ध_ एसडीएम सदर।
गोरखपुर। सदर तहसील अंतर्गत न्यायालय में चल रहे मुकदमों की समीक्षा के साथ ही लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सदर तहसील के सदर लोक सभा विधानसभा ग्रामीण विधानसभा शहर विधान सभा पिपराइच विधानसभा कैंपियरगंज आंशिक में सकुशल मतदान कराने के लिए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर मृणाली अविनाश जोशी सदर तहसील कार्यालय में अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ बैठक कर दिए गए दायित्व का सकुशल निर्वहन करते हुए लोकसभा चुनाव में अपना अहम योगदान दे जिससे लोकसभा चुनाव सदर तहसील अंतर्गत सकुशल संपन्न हो सके।ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर मृणाली अविनाश जोशी आज सोमवार को अपने कार्यालय में नायब तहसीलदार कानूनगो के साथ बैठक करते हुए कहा कि न्यायालय में चल रहे 32/38 धारा 24 सहित अन्य मुकदमो का समय से निस्तारण किया जाए जिससे वादकारियों को समय से न्याय मिल सके किसी भी कोर्ट में बेवजह वादकारियों को दौडाया ना जाए कानूनगो अपने अधीनस्थ लेखपालों को बताएं की समय से रिपोर्ट लगाकर न्यायालय में चल रहे मुकदमों से संबंधित रिपोर्ट प्रस्तुत करें जिससे उपरोक्त वादों का समय वध तरीके से निस्तारण किया जा सके और वादकारियों को न्याय संगत न्याय मिल सके। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 को सकुशल संपन्न कराने के लिए अपने-अपने क्षेत्र में बनाए गए मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं बिजली पानी शौचालय दिव्यांग जनों के लिए रैंप तथा सुरक्षा बलों को ठहरने के लिए चिन्हित स्थान पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध रहे जिससे आने वाले मतदाता व सुरक्षा में लगे सैनिकों के ठहरने में किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए हर मतदाता को नजदीकी मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं में कोई कोर कसर बाकी ना रहे इस दौरान तहसीलदार सदर विकास कुमार सिंह नायब तहसीलदार आकांक्षा पासवान सहित सभी कानूनगो मौजूद रहे।