छात्र-छात्राओं को मिला स्मार्टफोन तो खिल उठे चेहरे
संत कबीर नगर .धनघटा। प्रदेश सरकार की स्मार्ट फोन योजना के तहत बुधवार को बाबा मोलन सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय बैजनाथपुर में 90 छात्र छात्राओं में स्मार्ट फोन वितरण किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के जिला अध्यक्ष जगदंबा लाल श्रीवास्तव मौजूद रहे। उन्होंने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पण और दीप प्रज्वलित करके वितरण का शुभारंभ किया।
छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि यह स्मार्टफोन बच्चों के आगे भविष्य की राह आसान करेगा। इसके जरिए ऑनलाइन कक्षाओं से जुड़कर जहां पढ़ाई कर सकेंगे। वही ई बुक समेत अन्य प्लेटफार्म पर भी शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे। उन्होंने समस्त छात्र-छात्राओं से अनुरोध किया कि फोन का दुरुपयोग नहीं करें। सरकारी इसे पढ़ाई के उद्देश्य से प्रदान कर रही है। ऐसे में इसका उपयोग शिक्षा प्राप्त करने, प्रतियोगी परीक्षाओं का फॉर्म भरने आदि के लिए ही करें। इस दौरान रिंकी पाल, महिमा, रोशनी, साधना, शिवानी सिंह, अनुराधा, कुमारी प्रियंका, शालिनी, सुधा , अमन , अमित कुमार, अर्जुन समेत कुल 90 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन दिया गया। इस मौके पर नगर पंचायत है सर बाजार धनघटा के अध्यक्ष प्रतिनिधि नीलमणि, महा विद्यालय के प्रबंधक विजय बहादुर सिंह, गणेश पांडेय, अशोक उर्फ साधु यादव, रणविजय सिंह, दिलीप राय, धर्मपाल, प्रमोद सिंह, संजय पाठक , संतोष बेलदार आदि लोग मौजूद रहे।