गीडा क्षेत्र में हटेगा अतिक्रमण
गोरखपुर/ गिडा। सीईओ गीडा अनुज मलिक ने अतिक्रमण हटवाने के निर्देश दिए हैं।
गीडा क्षेत्र में नए उद्योगों की स्थापना के साथ ही माल वाहक वाहनों समेत अन्य सभी प्रकार के वाहनों की संख्या बढ़ी है। लेकिन सड़कों पर अतिक्रमण के चलते आने-जाने में दिक्कत हो रही है। सबसे अधिक समस्या ट्रांसपोर्ट नगर की है। यहां अंदर की सड़क पर कम जगह होने के चलते कई ट्रकें फोरलेन के किनारे ही खड़े
ट्रांसपोर्ट नगर की पार्किंग एरिया समेत कई इलाकों में है कब्जा के चलते अब गीडा क्षेत्र में तेजी से नए उद्योगों की स्थापना हो रही है। जैसे-जैसे नए उद्योग बढ़ रहे हैं, सामान ढुलाई के लिए वाहनों के अलावा कार, बाइक से आने वालों की संख्या भी बढ रही है।
शहर का ट्रांसपोर्ट नगर भी अब गीडा में ही शिफ्ट हो चुका है। इसके चलते गीडा क्षेत्र में भी अतिक्रमण बढ़ने लगा है। ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में भी आने-जाने वालों मुख्यमंत्री के व्यक्तिगत प्रयास को दिक्कत हो रही है।















