डेंगू के तीन नए केस मिले 16 घरों में मच्छर के लार्वा

डेंगू के तीन नए केस मिले 16 घरों में मच्छर के लार्वा

मलेरिया विभाग ने मकान मालिकों को नोटिस भेजकर की कार्रवाई

गोरखपुर। डेंगू के तीन नए मामले मिले हैं, जिनमें से दो शहरी क्षेत्र तथा एक ग्रामीण क्षेत्र के हैं। अब जिले में कुल डेंगू संक्रमितों की संख्या 153 हो गई है। शनिवार को शहर के विभिन्न मोहल्लों के 16 घरों में मच्छर के लार्वा पाए गए। मलेरिया विभाग ने संबंधित मकान मालिकों को नोटिस भेजा है।

जिला मलेरिया अधिकारी अंगद सिंह ने बताया कि शनिवार को जंगल कौड़िया ब्लॉक के मझगांव का 21 वर्षीय युवक डेंगू की चपेट में है। इसके अलावा इलाहीबाग की 50 वर्षीय महिला और कालीमंदिर का 29 वर्षीय युवक भी डेंगू की चपेट में है। शनिवार को शहर में 2145 जगह पानी वाले पात्रों की

शहर में दो और ग्रामीण क्षेत्र में मिला एक संक्रमित

जांच की गई, जिनमें से 16 में लार्वा पाए गए। मकान मालिकों को नोटिस जारी किया गया। अब तक 151 लोगों को नोटिस जारी हो चुका है।

जिला अस्पताल के सभी 18 बेड डेंगू मरीजों से भर चुके हैं। इसमें आठ नए मरीज हैं। अब तक 11011 लोगों की डेंगू जांच की जा चुकी है। इसमें से 3823 लोगों की

डेढ़ महीने में 78 स पांच दिन में मिले 72

जिले में डेंगू पीड़ितों की संख्या छह दिन में ही दो गुनी हो गई है। 30 सितंबर को कुल 78 लोग डेंगू पीड़ित थे। जबकि 6 अक्तूबर को यह संख्या 150 पहुंच गई। मतलब यह कि एक अक्तूबर से 6 अक्तूबर के बीच ही 72 नए केस आ गए। इसमें से जिला अस्पताल में एक अक्तूबर को 3 केस, दो अक्तूबर को 4 केस, तीन अक्तूबर को 18 केस, चार अक्तूबर को आठ केस, पांच अक्तूबर को पांच केस और 6 अक्तूबर को 10 केस मिले। शेष 24 केस बीआरडी मेडिकल कॉलेज व अन्य निजी अस्पतालों के हैं।

एलाइजा और 7188 लोगों की एनएस 1 किट से जांच हुई है।

Previous articleहाई टेंशन तार के नीचे अवैध निर्माण करने वालों की अब खैर नहीं
Next articleइंडियन रेडियोलॉजी एंड इमेजिन एसोसिएशन की ओर से आयोजित हुआ सेमिनार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here