गोरखपुर। लिवर में बने ट्यूमर को अब नष्ट किया जा सकता है। इसके लिए अल्ट्रासाउंड गाइड इलेक्ट्रोड तकनीक ईजाद हुई है। इस तकनीक में अल्ट्रासाउंड की मदद से रेडियो फ्रीक्वेंसी एब्लेशन दिया जाता है। यह लिवर में बने समान गांठ को नष्ट कर देता है।
यह जानकारी एम्स दिल्ली के रेडियोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. राजू शर्मा ने शनिवार को इंडियन रेडियोलॉजी एंड इमेजिन एसोसिएशन की जिला इकाई द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार रिकॉन में दी । लिवर कैंसर पर व्याख्यान देते।
इंडियन रेडियोलॉजी एंड इमेजिन एसोसिएशन की ओर से आयोजित हुआ सेमिनार
हुए डॉ. राजू शर्मा ने कहा कि जिन मरीजों में एसिडिटी की समस्या होती है, उनमें लिवर कैंसर की आशंका होती है। लिवर पहले फैटी होता है। उसमें सिरोसिस बनता है जो कैंसर में तब्दील हो जाता है। इसकी पहचान सीटी स्कैन व एमआरआई से की जानी चाहिए। डॉ. जीपीएस चौहान ने बताया कि गर्भावती, आईसीयू में भर्ती या कैंसर के मरीजों के पैर की नसों में खून के थक्के जम जाते हैं।















