भानपुर तहसील समाधान दिवसः डीएम ने दिए सख्त निर्देश, 55 शिकायतें आईं, 3 का मौके पर निस्तारण

भानपुर तहसील समाधान दिवसः डीएम ने दिए सख्त निर्देश, 55 शिकायतें आईं, 3 का मौके पर निस्तारण

बस्ती। जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्सना ने शनिवार को तहसील भानपुर में सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए सभी विभागीय अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि जन शिकायतों का निस्तारण निष्पक्षता, पारदर्शिता, समयबद्धता एवं गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय-सीमा में अनिवार्य रूप से मौके पर जाकर कराएं। उन्होंने कहा, “शिकायतकर्ता का पक्ष अवश्य सुना जाए और सभी तथ्यों की गहन जांच के बाद ही प्रकरण निस्तारित किया जाए।”

 

पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने पुलिस संबंधी शिकायतों की सुनवाई करते हुए थानाध्यक्षों को त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुलिस शिकायतों में किसी भी स्तर पर शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

 

उप जिलाधिकारी हिमांशु कुमार ने बताया कि समाधान दिवस में कुल 55 प्रार्थना-पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 3 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष प्रकरणों के लिए संबंधित अधिकारियों को सख्त हिदायत दी गई है।

शिकायतों का विवरण  

– राजस्व : 38  

– पुलिस : 05  

– विकास : 08  

– कृषि : 01  

– नगर पंचायत : 03  

समाधान दिवस में परियोजना निदेशक राजेश कुमार, उप निदेशक कृषि अशोक कुमार गौतम, कृषि अधिकारी डॉ. बी.एल. मौर्या, तहसीलदार एवं अन्य जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Previous articleफ्लाइट रद्द होने से डॉक्टर नहीं पहुँचे, तो शाही ग्लोबल हॉस्पिटल ने टेलीमेडिसिन से 62 बच्चों का दिल का चेकअप किया
Next articleबाल श्रम के विरुद्ध बड़ी कार्रवाईः बस्ती पुलिस-श्रम विभाग ने 10 बच्चों को कराया सुरक्षित रेस्क्यू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here