फ्लाइट रद्द होने से डॉक्टर नहीं पहुँचे, तो शाही ग्लोबल हॉस्पिटल ने टेलीमेडिसिन से 62 बच्चों का दिल का चेकअप किया
गोरखपुर। इंडिगो की सैकड़ों उड़ानें रद्द होने से दिल्ली में फँसे पीडियाट्रिक कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. नीरज अवस्थी गोरखपुर नहीं पहुँच पाए, लेकिन शाही ग्लोबल हॉस्पिटल ने हार नहीं मानी। चेयरमैन एवं वरिष्ठ सर्जन डॉ. शिवशंकर शाही के निर्देश पर तुरंत टेलीमेडिसिन के जरिए शनिवार को विशेष पीडियाट्रिक कार्डियक कैंप आयोजित किया गया। इसमें 62 नन्हें-मुन्नों की दिल की बीमारी की जाँच हुई और दवाएँ लिखी गईं।
डॉ. शाही ने कहा, “तकनीक विफल हो तो दूसरी तकनीक सहारा बनती है। कोरोना काल में भी हमने टेलीमेडिसिन से सैकड़ों मरीजों को देखा और पुलिस की मदद से दवा घर-घर पहुँचाई थी। आज फिर वही तकनीक काम आई।”
चूँकि डॉ. नीरज अवस्थी फिजिकली मौजूद नहीं थे, इसलिए इस बार किसी बच्चे का ऑपरेशन के लिए चयन नहीं हुआ। अस्पताल ने घोषणा की है कि अगला पीडियाट्रिक कार्डियक कैंप 16 जनवरी को लगेगा, जिसमें डॉ. अवस्थी स्वयं उपस्थित रहेंगे और जरूरतमंद बच्चों का ऑपरेशन के लिए चयन किया जाएगा।
शाही ग्लोबल हॉस्पिटल की इस पहल से दूर-दराज से आए परिजनों को बड़ी राहत मिली। मरीजों के तीमारदारों ने डॉ. शाही व उनकी टीम का आभार जताया कि खासकर तब, जब पूरा देश हवाई संकट से जूझ रहा था, तब भी बच्चों का इलाज नहीं रुका।















