बाल श्रम के विरुद्ध बड़ी कार्रवाईः बस्ती पुलिस-श्रम विभाग ने 10 बच्चों को कराया सुरक्षित रेस्क्यू
बस्ती। “बाल तस्करी से आजादी फेज-3.0” एवं “बाल श्रम मुक्त भारत” अभियान के तहत शनिवार को बस्ती पुलिस एवं श्रम विभाग की संयुक्त टीम ने जिले के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर 10 नाबालिग बच्चों को बाल श्रम से मुक्त कराया। बचाए गए सभी बच्चों को सुरक्षित रेस्क्यू कर विधिक प्रक्रिया के तहत संरक्षण में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक (नोडल AHT) के मार्गदर्शन में थाना AHT प्रभारी विनय कुमार पाठक, श्रम प्रवर्तन अधिकारी नागेंद्र त्रिपाठी एवं चाइल्ड लाइन टीम ने होटल, ढाबा, चाय की दुकानों व अन्य प्रतिष्ठानों पर ताबड़तोड़ छापे मारे। बाल श्रम कराते पाए गए सेवा नियोजकों के खिलाफ श्रम विभाग द्वारा निरीक्षण टिप्पणी काटते हुए कानूनी कार्रवाई शुरू की गई।
अभियान के दौरान आमजन को भिक्षावृत्ति उन्मूलन एवं बाल श्रम के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक किया गया। लोगों से अपील की गई कि बच्चों को स्कूल भेजें, न कि काम पर। अगर कोई ढाबा-होटल या दुकान पर बच्चे काम करते दिखें तो तुरंत सूचना दें।
मौके पर टोल-फ्री नंबर 1098 (चाइल्ड लाइन), 112, 181, 1090, 1076, 102, 108 तथा साइबर हेल्पलाइन 1930 की जानकारी दी गई।
AHT प्रभारी विनय पाठक ने कहा, “बचपन बचाओ, शिक्षा दिलाओ—पढ़ेगा भारत, तभी बढ़ेगा भारत।” अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा।















