गोरखपुर महोत्सव 11 से 17 जनवरी 2026 तक चंपा देवी पार्क में आयोजित होगा
तैयारियों की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने दिए स्पष्ट निर्देश
गोरखपुर। गोरखपुर की सांस्कृतिक धरोहर, पर्यटन और इको-टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए आगामी 11 से 17 जनवरी 2026 तक चंपा देवी पार्क में आयोजित होने वाले गोरखपुर महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा शुक्रवार को विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई।
जिलाधिकारी ने कहा कि गोरखपुर महोत्सव शहर की सांस्कृतिक पहचान, स्थानीय कला-हस्तशिल्प और पर्यटन को राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित करने का महत्वपूर्ण मंच है। उन्होंने सभी स्टालों को आकर्षक, सुव्यवस्थित और थीम आधारित बनाने के निर्देश दिए। हर स्टाल पर ओडीओपी उत्पाद, जिले का नाम और ब्रांडिंग स्पष्ट रूप से अंकित होनी चाहिए। प्रवेश, सुरक्षा, मीडिया और प्रबंधन से जुड़े व्यक्तियों के लिए अलग-अलग रंग के आई-कार्ड जारी करने का भी आदेश दिया गया।
महोत्सव के व्यापक प्रचार-प्रसार पर जोर देते हुए जिलाधिकारी ने आधिकारिक वेबसाइट को तुरंत सक्रिय करने और उस पर कार्यक्रमों की जानकारी प्रमुखता से अपलोड करने को कहा। साथ ही ऑनलाइन पेंटिंग एवं फोटोग्राफी प्रतियोगिता आयोजित करने पर विचार करने के निर्देश दिए ताकि युवाओं की भागीदारी बढ़े। स्थल पर साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, पार्किंग और सुरक्षा के उच्च मानकों का पालन सुनिश्चित करने को कहा गया।
महोत्सव में पारंपरिक खेल, सांस्कृतिक कार्यक्रम, छात्रों की प्रस्तुतियां, शिल्प मेला और साहित्य, कला, पत्रकारिता तथा सामाजिक कार्य क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वालों का सम्मान होगा। स्थानीय कलाकारों को मंच देने के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक कलाकार 10 दिसंबर 2025 तक और वाणिज्यिक स्टाल के लिए आवेदक 20 दिसंबर 2025 तक सचिव, गोरखपुर महोत्सव समिति/उप निदेशक पर्यटन कार्यालय में आवेदन जमा कर सकते हैं।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी शाश्वत त्रिपुरारी, जीडीए उपाध्यक्ष आनंद वर्धन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने महोत्सव को भव्य और सफल बनाने की प्रतिबद्धता जताई।















