फुटहिया हादसे का सबक, हर्रैया पुलिस की सख्ती 9 ओवरलोड गन्ना वाहनों पर बुलडोजर, 2 लाख से अधिक जुर्माना
बस्ती। फुटहिया चौराहे पर ओवरलोड गन्ना ट्रेलर पलटने से दो मासूमों की मौत और दो के घायल होने की दिल दहला देने वाली घटना ने पुलिस-प्रशासन को झकझोर दिया। अब कोई और परिवार इस दर्द को न झेले, इसके लिए हर्रैया पुलिस ने कमर कस ली है।
आज क्षेत्राधिकारी हर्रैया के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक हर्रैया और परिवहन विभाग की संयुक्त टीम ने थाना क्षेत्र में धावक अभियान चलाया। ओवरलोड गन्ना लदे वाहनों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई:
– 2 ट्रक दस्तावेज़ न होने पर सीज़
– 3 ट्रक और 4 ट्रैक्टर-ट्रॉली का चालान
– कुल ₹2,04,250 का जुर्माना वसूला
पुलिस ने चेतावनी दी — “अब ओवरलोडिंग करने वाला बख्शा नहीं जाएगा। वाहन सीज़ होगा, लाइसेंस रद्द होगा और कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी।”
क्षेत्राधिकारी ने कहा, “फुटहिया हादसा आखिरी चेतावनी थी। अब हर रोज़ चेकिंग होगी। गन्ना लदे वाहन हों या कोई और, निर्धारित वज़न से एक किलो ज़्यादा हुआ तो सीधे सख्त एक्शन।”
चालकों से अपील की गई — “निर्धारित भार से अधिक न लादें, हेलमेट-सीट बेल्ट लगाएं, यातायात नियमों का पालन करें। आपकी एक गलती किसी का घर उजाड़ सकती है।”















