पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने भारी पुलिस बल के साथ पैदल गस्त कर जनता से किया संवाद
बस्ती पुलिस अधीक्षक बस्ती अभिनन्दन ने शुक्रवार को अपर पुलिस अधीक्षक श्यामकांत, क्षेत्राधिकारी रुधौली कुलदीप सिंह यादव, क्षेत्राधिकारी लाइन प्रदीप कुमार त्रिपाठी तथा भारी पुलिस बल के साथ थाना पुरानी बस्ती क्षेत्र में पैदल गस्त की।
इस दौरान भीड़-भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। पुलिस अधीक्षक ने आमजन से सीधा संवाद स्थापित कर उनकी समस्याएं सुनीं और सुरक्षा का भरोसा दिलाया। पैदल गस्त के जरिए पुलिस ने जनता के बीच विश्वास और नजदीकी बढ़ाने का प्रयास किया।
गस्त के समय थाना पुरानी बस्ती के प्रभारी निरीक्षक सहित सभी संबंधित अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।















