डीएम हर्षिता माथुर ने 100 टीबी मरीजों को दिए 6 माह के पोषण किट, एनटीपीसी ऊंचाहार की CSR पहल सराहनीय
रायबरेली।
जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कलेक्ट्रेट सभागार में एनटीपीसी ऊंचाहार की CSR पहल के तहत ऊंचाहार क्षेत्र के 100 टीबी रोगियों को 6 माह तक की पोषण किट वितरित की। प्रत्येक मरीज को हर माह दलिया, भुना चना, मूंग दाल, चना सत्तू, सोयाबीन नगेट्स और हॉर्लिक्स की किट मिलेगी।
डीएम ने कहा, “पर्याप्त पोषण टीबी मरीजों के इलाज में तेजी लाता है और ठीक होने की दर बढ़ाता है। एनटीपीसी का यह कदम ‘टीबी मुक्त भारत’ अभियान को मजबूती देगा। जिला प्रशासन और एनटीपीसी का यह सहयोग अन्य कंपनियों के लिए भी प्रेरणा है।”
एनटीपीसी ऊंचाहार के कार्यकारी निदेशक अभय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि संस्थान स्वास्थ्य, शिक्षा और ग्रामीण विकास में हमेशा आगे रहेगा। टीबी मरीजों की पोषण जरूरतों को पूरा करना उनकी प्राथमिकता है।
कार्यक्रम में सीएमओ डॉ. नवीन चंद्र, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. अनुपम, एनटीपीसी की सीएमओ डॉ. मधु सिंह, एचआर प्रमुख डॉ. दिशा अवस्थी सहित सीएसआर टीम मौजूद रही। सभी ने एक स्वर में कहा कि पोषण किट से मरीजों का वजन बढ़ेगा, दवा नियमित लेंगे और जल्दी ठीक होंगे।
यह परियोजना सीवीपीएस के माध्यम से जिला क्षय रोग केंद्र और सीएचसी ऊंचाहार के सहयोग से चल रही है।















