डीएम हर्षिता माथुर ने SIR विशेष शिविरों का औचक निरीक्षण किया, 11 दिसंबर तक 100% फॉर्म जमा करने के सख्त निर्देश
रायबरेली
जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिता माथुर ने आज सदर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न बूथों पर आयोजित विशेष गणना शिविरों (SIR) का औचक निरीक्षण किया। राजकीय इंटर कॉलेज (बूथ 135, 136, 137) एवं आचार्य द्विवेदी नगर (बूथ 138, 139, 140) पहुंचकर उन्होंने बीएलओ की उपस्थिति, फॉर्म वितरण-जमा करने एवं डिजिटाइजेशन कार्य की बारीकी से समीक्षा की।
डीएम ने निर्देश दिए कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के क्रम में चल रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम में एक भी मतदाता छूटना नहीं चाहिए। प्रत्येक मतदाता तक SIR फॉर्म पहुंचे और 11 दिसंबर 2025 से पहले शत-प्रतिशत फॉर्म संकलित कर डिजिटाइजेशन पूरा हो। मोबाइल ऐप से मार्किंग की प्रगति पर भी कड़ी नजर रखने को कहा।
जिलाधिकारी ने सभी मतदाताओं से अपील की कि वे सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक अपने बूथ पर पहुंचकर SIR फॉर्म भरवाएं या जमा करें, ताकि आपका नाम सही रूप से मतदाता सूची में शामिल हो सके।
निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी सिद्धार्थ, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सदर प्रफुल्ल कुमार शर्मा, तहसीलदार आकृति श्रीवास्तव सहित निर्वाचन से जुड़े अधिकारी मौजूद रहे।















