सीएम योगी ने कांवड़ियों पर बरसाए फूल, हर हर महादेव से गूंज उठा हाईव
उत्तर प्रदेश/ मेरठ
डीजे की धुन पर खूब थिरके शिवभक्त
मेरठ में दिल्ली-मेरठ हाईवे पर शुक्रवार को अचानक कांवड़ियों के बीच पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिवभक्तों पर पुष्प वर्षा की। सीएम योगी सहारनपुर के बाद सीधे दिल्ली-मेरठ हाईवे पर पहुंचे, जहां उन्होंने हजारों की तादात में उपस्थित शिवभक्तों पर दोनों हाथों से फूल बरसाए।
सीएम के लिए हाईवे पर विशेष मंच बनाया गया था, जिस पर खड़े होकर उन्होंने पुष्प वर्षा की। सीएम योगी को अपने बीच पाकर कांवड़ियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। शिवभक्त इस नजारे को कैमरे मैं कैद करने के लिए आतुर हो उठे लोगों ने सेल्फी लिया तो किसी ने कैमरे के माध्यम से मोबाइल में कैद किया इस नजारे को।
शिव भक्तों ने सीएम योगी का अभिनंदन किया। हर हर महादेव से गूंज उठा हाईवे
बैंड-बाजे और डीजे की धुन पर थिरकते हुए कांवड़ियों ने भी सीएम योगी का अभिनंदन किया।
बीच शिवभक्तों की ओर से योगी-योगी, हर हर महादेव और जय भोले का उद्घोष भी सुनाई दिया। सीएम योगी के साथ जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद भी उपस्थित रहे।
इससे पहले शुक्रवार दोपहर को अधिकारियों द्वारा शिवभक्तों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई। हेलिकॉप्टर से प्रशासन, पुलिस के वरिष्ठ अफसरों ने आसमान से कांवड़ियों पर फूल बरसाए।















