गोरखपुर से निकला नया सवेरा: योगी का ‘विकसित यूपी’ का संकल्प गूंजा, 55% एक्सप्रेसवे से वन ट्रिलियन डॉलर तक का सफर

गोरखपुर से निकला नया सवेरा: योगी का ‘विकसित यूपी’ का संकल्प गूंजा, 55% एक्सप्रेसवे से वन ट्रिलियन डॉलर तक का सफर

गोरखपुर। गीडा के 36वें स्थापना दिवस पर आयोजित तीन दिवसीय उत्तर प्रदेश स्टेट ट्रेड शो में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जो कहा, वह सिर्फ आंकड़े नहीं, एक क्रांति की गाथा थी। मैदान में खड़े हजारों लोग जब तालियां बजा रहे थे, तब सीएम ने बीते आठ साल का हिसाब रखा, “आज देश के 55% एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश में हैं। सबसे बड़ा रेल नेटवर्क, सबसे ज्यादा मेट्रो शहर, देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट जेवर में तैयार, पहली रैपिड रेल, पहली इनलैंड वाटरवे, सब यूपी की झोली में।”

आठ साल पहले यही गोरखपुर इंसेफलाइटिस का पर्याय था। गीडा में ताले लटके रहते थे, गोलियां चलती थीं, धरना-प्रदर्शन आम थे। आज यही गीडा 8,000 करोड़ का टर्नओवर दे रहा है। 500 से ज्यादा यूनिट्स खुलीं, 40 हजार से अधिक लोगों को सीधा रोजगार मिला। धुरियापार में रिलायंस का कैंपा कोला प्लांट आने वाला है। अंबुजा सीमेंट, प्लास्टिक पार्क, फ्लैटेड फैक्ट्री, सब तैयार। सीएम ने कहा, “माफियाओं ने पूर्वांचल को लूटा था। हमने उनकी कमर तोड़ी, अब दुनिया के सबसे बड़े उद्यमी गोरखपुर में लाइन लगाकर निवेश कर रहे हैं।”

डबल इंजन सरकार ने 45 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव लाए, जिनमें 15 लाख करोड़ धरातल पर उतर चुके हैं। 1.5 करोड़ नौकरियां सिर्फ इन प्रस्तावों से पैदा हुईं। कानून-व्यवस्था का ऐसा मॉडल बना कि आज यूपी अपराधियों के लिए ‘कब्रिस्तान’ और निवेशकों के लिए ‘जन्नत’ कहलाता है। 

ट्रेड शो में 250 से ज्यादा स्टॉल सजे हैं। बनारसी साड़ी से बनाना फाइबर बैग तक, कानपुर के लग्जरी लेदर गुड्स से टेराकोटा तक, सब एक छत के नीचे। गोरखपुर की महिला उद्यमी प्रियंका सिंह पहली बार केले के रेशे से बने बैग-मैट दिखा रही हैं तो डॉ. जफर नफीस जर्मनी-अमेरिका निर्यात होने वाले घोड़ों के सैडल लेकर आए हैं। प्रवेश निःशुल्क है, 29 नवंबर से 1 दिसंबर तक मेला चलेगा।

औद्योगिक विकास मंत्री नंदी ने ठोका दावा, “2027 में यूपी में हैट्रिक पक्की।” सांसद रविकिशन ने हंसी-मजाक में कहा, “महाराज जी का हेलीकॉप्टर बिहार में उतरा तो वहां बम-बम हो गया। जहां धर्म स्थापित होता है, वहां रोजगार अपने आप आता है।” 

गीडा अब सिर्फ एक इंडस्ट्रियल एरिया नहीं, पूर्वांचल के सपनों का इंजन बन चुका है। 6139 करोड़ के नए प्रस्ताव, 300% ग्रोथ रेट, नेपाल तक बाजार, और सबसे ऊपर वह सुरक्षा जिसने मुमकिन किया असंभव को। 

योगी ने अंत में कहा, “विरासत पर गर्व और विकास पर विश्वास हो तो कोई प्रदेश पीछे नहीं रह सकता।”  

गोरखपुर आज उस विश्वास का जीता-जागता सबूत है।  

उत्तर प्रदेश अब उत्सव का प्रदेश है, अवसर का प्रदेश है, और बहुत जल्द वन ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी का प्रदेश बनेगा।

Previous articleमुख्यमंत्री सामूहिक विवाह: 288 जोड़ों ने बांधा परिणय सूत्र, 287 फेरे, एक निकाह
Next articleसूर्या सीनियर सेकेंड्री स्कूल में साइंस क्विज़: येलो हाउस चैंपियन, बच्चों का जोशीला प्रदर्शन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here