SIR अभियान के 9 सितारे BLO सम्मानित, डीएम ने दिए 3-3 हजार रुपये नकद और प्रशस्ति-पत्र

 SIR अभियान के 9 सितारे BLO सम्मानित, डीएम ने दिए 3-3 हजार रुपये नकद और प्रशस्ति-पत्र

रायबरेली, 28 नवंबर 2025: भारत निर्वाचन आयोग के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) कार्यक्रम में शानदार काम करने वाले 9 बूथ लेवल ऑफिसर्स (BLO) को आज कलेक्ट्रेट सभागार में सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिता माथुर ने स्वयं सभी विजेताओं को नकद पुरस्कार, प्रशस्ति-पत्र और पुष्प-माला पहनाकर सम्मानित किया।

प्रथम स्थान पाने वालों को 3000 रुपये, द्वितीय स्थान वालों को 2000 रुपये और तृतीय स्थान पाने वालों को 1000 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी गई।

 सम्मानित BLO की सूची:

1. कु. शिवानी (पंचायत सहायक) – प्रा.वि. नथुवापुर, सदर विधानसभा – प्रथम  

2. विवेक कुमार (रोजगार सेवक) – प्रा.वि. कालूपुर, हरचंदपुर – प्रथम  

3. रामजीत (रोजगार सेवक) – प्रा.वि. सोइठा, उंचाहार – द्वितीय  

4. अर्चना (आंगनवाड़ी कार्यकत्री) – प्रा.वि. हरीरामखेड़ा – तृतीय  

5. उमा सिंह (आंगनवाड़ी कार्यकत्री) – प्रा.वि. माधवपुर पाठक, सलोन – प्रथम  

6. संगीता मौर्य (आंगनवाड़ी कार्यकत्री) – प्रा.वि. केवलपुर – द्वितीय  

7. रवीन्द्र कुमार (रोजगार सेवक) – पंचायत घर घूरनपुर – तृतीय  

8. अखिलेश प्रताप सिंह (रोजगार सेवक) – प्रा.वि. कनकापुर, सरेनी – प्रथम  

9. सम्पूर्णानन्द (शिक्षामित्र) – प्रा.वि. पूरे परान – द्वितीय

डीएम हर्षिता माथुर ने कहा, “BLO ही मतदाता सूची की रीढ़ हैं। आपने जो मेहनत की है, वह लोकतंत्र को मजबूत बना रही है। यह पुरस्कार आपकी लगन का सम्मान है।”

इस मौके पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) सिद्धार्थ, उप जिला निर्वाचन अधिकारी और सभी संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। सभागार तालियों और खुशी से गूंज उठा।

रायबरेली ने SIR अभियान में फिर से बेहतरीन प्रदर्शन किया है। ये 9 BLO अब पूरे जिले के लिए प्रेरणा बन गए हैं।

Previous articleअयोध्या धाम पहुंचे सूर्या एकेडमी के छात्र, रामलला के दर्शन से झूम उठे नन्हे मन
Next articleपटरी पर अवैध कब्जे का सफाया, नगर पालिका-पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here