पटरी पर अवैध कब्जे का सफाया, नगर पालिका-पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
संतकबीरनगर: खलीलाबाद नगर पालिका और पुलिस की संयुक्त टीम ने शहर के मुख्य मार्गों पर फैले अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया। सड़क किनारे बेतरतीब तरीके से लगाई गई दुकानें, ठेले और अन्य सामान को हटाया गया। लोगों ने फुटपाथ पर पूरी तरह कब्जा जमा रखा था, जिससे राहगीरों को चलना तक मुश्किल हो रहा था।
अधिशासी अधिकारी अवधेश कुमार ने बताया, “लोगों की लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि फुटपाथ पर कब्जा होने से पैदल चलना दूभर हो गया है। हम पहले भी चेतावनी दे चुके हैं। अब सख्ती बरती जा रही है।” उन्होंने स्पष्ट किया कि यह अभियान निरंतर चलेगा और दोबारा अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ नोटिस जारी कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
कार्रवाई राजस्व निरीक्षक माधुरी भास्कर शाही के निर्देशन में हुई। टीम में नगर पालिका के उमेश चौधरी, राधे श्याम, गोरखा यादव, पंकज बाबू सहित अन्य कर्मचारी शामिल रहे। खलीलाबाद पुलिस बल सीओ राजशेखर पांडेय और यातायात प्रभारी परमहंस की मौजूदगी में पुलिस बल ने पूरी निगरानी रखी, ताकि कोई विरोध न कर सके।
अतिक्रमण हटाने के बाद फुटपाथ फिर से चौड़ा और साफ-सुथरा दिखाई देने लगा। राहगीरों ने राहत की सांस ली और प्रशासन की इस कार्रवाई की सराहना की। एक स्थानीय राजकुमारी महिला ने कहा, “अब बच्चे और बुजुर्ग बिना डर के चल सकेंगे। पहले तो ठेले-दुकानों के बीच रास्ता ही नहीं बचता था।”
अधिकारियों ने सभी दुकानदारों को कड़ी चेतावनी दी है कि अगर दोबारा फुटपाथ पर कब्जा किया गया तो सामान जब्त करने के साथ जुर्माना और मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा। प्रशासन का साफ संदेश है: शहर की सुंदरता और नागरिकों की सुविधा से कोई समझौता नहीं।















