डीआईजी संजीव त्यागी ने बांसी सीओ ऑफिस पर मारा छापा, रजिस्टर देखते ही भड़के, अफसरों को लगाई कड़ी फटकार
बस्ती। पुलिस उपमहानिरीक्षक बस्ती रेंज संजीव त्यागी ने बुधवार सुबह अचानक बांसी क्षेत्राधिकारी कार्यालय और पेशी परिसर में धावा बोल दिया। बिना किसी पूर्व सूचना के पहुंचे डीआईजी ने CCTNS कक्ष, पेशी कार्यालय से लेकर पूरे परिसर का बारीकी से मुआयना किया।रजिस्टर खोलते ही डीआईजी का पारा चढ़ गया। अपराध रजिस्टर, जीडी, भवन निर्माण रजिस्टर और कार्य वितरण रजिस्टर में कई प्रविष्टियां पुरानी और अधर में मिलीं। कार्यालय में धूल की मोटी परत, फाइलों का अम्बार और गंदगी देखकर त्यागी ने मौके पर ही कड़ी नाराजगी जताई।उन्होंने क्षेत्राधिकारी बांसी सुजीत कुमार राय सहित सभी उपस्थित अफसरों को तलब कर सख्त हिदायत दी: सभी रजिस्टर रोज अपडेट हों, एक भी प्रविष्टि लंबित नहीं रहेगी।
कार्यालय और परिसर की रोज सुबह-शाम साफ-सफाई अनिवार्य।
लंबित अभियोगों व शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण हो।
आरोप-पत्र और फाइनल रिपोर्ट कोर्ट में तुरंत दाखिल हों, देरी बर्दाश्त नहीं।
आने वाले फरियादियों व कैदियों के साथ शिष्टाचारपूर्ण व्यवहार हो।
डीआईजी ने चेतावनी दी, “अब हर सप्ताह औचक निरीक्षण होंगे। जो अफसर लापरवाही बरतेंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।”निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर अभिषेक महाजन, क्षेत्राधिकारी बांसी सुजीत कुमार राय, सदर विश्वजीत सौरयान, इटवा शुबेंदु सिंह, डुमरियागंज सुश्री रोहिणी यादव सहित सर्किल के सभी थानाध्यक्ष और पेशी स्टाफ मौजूद रहे। डीआईजी के जाते ही पूरे परिसर में सफाई और रजिस्टर अपडेट करने का काम युद्धस्तर पर शुरू हो गया।















