बस्ती परिक्षेत्र: डीआईजी संजीव त्यागी ने एसपी को दिए सख्त निर्देश – अपराधियों पर नकेल, लंबित केस फटाफट निपटाओ

बस्ती परिक्षेत्र: डीआईजी संजीव त्यागी ने एसपी को दिए सख्त निर्देश – अपराधियों पर नकेल, लंबित केस फटाफट निपटाओ

बस्ती। पुलिस उपमह़ानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र संजीव त्यागी ने गुरुवार को परिक्षेत्रीय कार्यालय के सभागार में बस्ती, सिद्धार्थनगर और संतकबीरनगर के पुलिस अधीक्षकों के साथ मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी की। गोष्ठी में अपराध नियंत्रण के लिए कड़े तेवर दिखाते हुए डीआईजी ने ताबड़तोड़ निर्देश दिए।

डीआईजी त्यागी ने चेन स्नेचिंग-लूट पर तुरंत लगाम, पिछले 10 साल के पुराने अपराधियों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई, गैंगस्टर-वांछित-पुरस्कार घोषित अभियुक्तों की शत-प्रतिशत गिरफ्तारी, गो-तस्करी पर जीरो टॉलरेंस, रात में सघन चेकिंग, महिला अपराध व SC/ST एक्ट के मामलों में फौरी एक्शन, यातायात माह में बड़े स्तर पर जागरूकता अभियान, अतिक्रमण हटवाने और नियम तोड़ने वालों के भारी चालान करने के सख्त आदेश दिए।

ऑपरेशन क्लीन के तहत वाहनों का तेजी से निस्तारण, लंबित विवेचनाओं का गुणवत्तापूर्ण और प्राथमिकता से निपटारा, अधिकाधिक निरोधात्मक कार्रवाई पर जोर दिया गया। मिशन शक्ति के तहत सभी पुलिसकर्मियों का I-GOT कर्मयोगी पोर्टल प्रशिक्षण तुरंत पूरा कराने, विभागीय लंबित पत्रावलियाँ, मृतक आश्रित व मेडिकल बिलों का त्वरित निस्तारण, CM डैशबोर्ड रैंकिंग सुधारने, NCRP पर मोबाइल/IMEI ब्लॉकिंग बढ़ाने, साइट्रेन पोर्टल पर सभी का ट्रेनिंग पूरा कराने और जनता दर्शन-CM हेल्पलाइन सहित सभी शिकायत पोर्टलों पर समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए गए।

गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक बस्ती अभिनंदन, सिद्धार्थनगर डॉ. अभिषेक महाजन, संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना, परिक्षेत्रीय शाखा प्रभारी एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Previous articleनहर व्यवस्था में क्रांति: सीएम योगी ने 95 नई परियोजनाओं को दी हरी झंडी, 36 हजार हेक्टेयर में बढ़ेगी सिंचाई क्षमता
Next articleएसपी विनीत जायसवाल ने थानेदारों को लगाई कड़ी फटकार – अपराधी अब नहीं बचेंगे, हर केस फटाफट निपटेगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here