नहर व्यवस्था में क्रांति: सीएम योगी ने 95 नई परियोजनाओं को दी हरी झंडी, 36 हजार हेक्टेयर में बढ़ेगी सिंचाई क्षमता

नहर व्यवस्था में क्रांति: सीएम योगी ने 95 नई परियोजनाओं को दी हरी झंडी, 36 हजार हेक्टेयर में बढ़ेगी सिंचाई क्षमता

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की जर्जर नहर व्यवस्था को मजबूत करने के लिए बड़ा कदम उठाते हुए 394.53 करोड़ रुपये की 95 नई परियोजनाओं को स्वीकृति दे दी। इन परियोजनाओं से करीब 36 हजार हेक्टेयर भूमि में सिंचाई क्षमता बहाल होगी और लगभग 9 लाख किसानों-ग्रामीणों को सीधा लाभ मिलेगा।

बुधवार को अपने सरकारी आवास पर सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग की समीक्षा बैठक में सीएम योगी ने कहा कि समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण सिंचाई सुविधा किसानों की सबसे बड़ी जरूरत है। ये परियोजनाएं नहरों के गायब हिस्सों का निर्माण, हेड रेगुलेटर, क्रॉस रेगुलेटर, साइफन, फॉल, पुल-पुलिया, लाइनिंग, क्षतिग्रस्त कुलाबों का पुनर्निर्माण, नहर पटरियों पर खड़ंजा, निरीक्षण भवनों-कार्यालयों का जीर्णोद्धार और विभागीय भूमि की सुरक्षा के लिए बाउंड्रीवाल निर्माण जैसे व्यापक कार्यों को शामिल करेंगी। इससे 273 हेक्टेयर राजकीय भूमि भी अतिक्रमण से सुरक्षित हो जाएगी।

बाढ़ से बचाव की तैयारी जनवरी से शुरू

सीएम ने बाढ़ प्रबंधन की समीक्षा में सख्त निर्देश दिए कि सभी तैयारियाँ जनवरी से ही शुरू कर दी जाएँ। जनप्रतिनिधियों के मार्गदर्शन में विस्तृत कार्ययोजना बनाई जाए ताकि बरसात से पहले सभी जरूरी काम पूरे हो सकें। उन्होंने सभी कार्यों को निर्धारित समय-सीमा में उच्च गुणवत्ता के साथ पूरा करने को कहा।

पीएम की किसान सम्मान निधि पर सीएम ने जताया आभार

बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि आज तमिलनाडु के कोयंबटूर में पीएम ने 9 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में 18 हजार करोड़ रुपये की 21वीं किस्त हस्तांतरित की। उत्तर प्रदेश के 2.15 करोड़ से अधिक किसानों को भी इस राशि का लाभ मिला है। सीएम ने इसे डबल इंजन सरकार की किसान कल्याण के प्रति अटूट प्रतिबद्धता बताया और कहा कि यह राशि प्रदेश की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई ताकत देगी।

Previous articleपरिषदीय स्कूल विलय मामला: हाईकोर्ट की खंडपीठ ने दो अपीलें कीं निस्तारित, सरकार के नए सर्कुलर को बताया आधार
Next articleबस्ती परिक्षेत्र: डीआईजी संजीव त्यागी ने एसपी को दिए सख्त निर्देश – अपराधियों पर नकेल, लंबित केस फटाफट निपटाओ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here