मिशन शक्ति की मुस्तैदी: नाराज होकर घर छोड़ने वाली नाबालिग को सकुशल परिजनों तक पहुंचाया

मिशन शक्ति की मुस्तैदी: नाराज होकर घर छोड़ने वाली नाबालिग को सकुशल परिजनों तक पहुंचाया

गोरखपुर। तिवारीपुर थाना क्षेत्र में घर से नाराज होकर गई 12 वर्षीय नाबालिग लड़की को मिशन शक्ति टीम ने त्वरित कार्रवाई कर सकुशल बरामद किया और परिजनों को सौंप दिया। टीम की संवेदनशीलता और तत्परता ने एक परिवार को फिर से खुशी लौटाई।8 अक्टूबर 2025 को डायल-112 के जरिए सूचना मिली कि मोहनलालपुर मोहल्ले में किराए के मकान में रहने वाले एक व्यक्ति की 12 वर्षीय बेटी बिना बताए घर से चली गई। परिजनों ने बताया कि मानसिक रूप से अस्वस्थ होने के कारण वह भटक गई थी, जिससे परिवार चिंतित था।मिशन शक्ति टीम ने तुरंत कार्रवाई शुरू की। सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय लोगों की मदद से धर्मशाला बाजार के पास भटकती बालिका को खोज निकाला। उसे सुरक्षित थाने लाया गया और औपचारिकताओं के बाद परिजनों को सौंपा गया। इस कार्रवाई में म.उ.नि. प्रगति यादव, म.उ.नि. अनिषा गौतम, हे.का. मनीष कुमार मिश्रा, का. सोनू सरोज और साईनाथ शामिल रहे।परिजनों और स्थानीय लोगों ने टीम की तारीफ की। पुलिस ने कहा, “मिशन शक्ति के तहत महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। ऐसी घटनाओं में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाती है।” यह घटना मिशन शक्ति की प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जो बालिकाओं के लिए सुरक्षित माहौल बनाने की दिशा में अहम कदम है।

Previous articleचिलुआताल में पुलिस की सशक्त कार्रवाई: अवैध पिस्टल व कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार
Next articleउरुवा में बाल बेसिक क्रीड़ा प्रतियोगिता: बच्चों ने बिखेरी प्रतिभा, विजेताओं का जिला स्तर के लिए चयन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here