मिशन शक्ति 5.0: डीआईजी और एसपी ने महिलाओं को सुरक्षा का दिया भरोसा
गोरखपुर। मिशन शक्ति 5.0 के तहत मंगलवार को डीआईजी गोरखपुर रेंज एस. चन्नप्पा और एसपी साउथ जितेंद्र कुमार ने बड़हलगंज क्षेत्र में महिलाओं और बालिकाओं को सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के प्रति जागरूक किया। भीड़भाड़ वाले स्थानों का निरीक्षण कर मिशन शक्ति टीम के साथ उन्होंने महिलाओं से संवाद किया और साइबर अपराध से बचाव, हेल्पलाइन नंबर 1090, 181, 112, 1098 की जानकारी दी। पंपलेट बांटकर महिलाओं को उनके अधिकारों और आत्मनिर्भरता का संदेश दिया गया।डीआईजी चन्नप्पा ने कहा, “मिशन शक्ति का लक्ष्य महिलाओं को निडर बनाना और कानून का भरोसा दिलाना है।
हमारा संकल्प है कि समाज में हर महिला सुरक्षित रहे।” एसपी जितेंद्र कुमार ने जोड़ा, “महिलाओं की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। महिला बीट सिस्टम और मिशन शक्ति टीम हर थाने पर सक्रिय है, ताकि त्वरित कार्रवाई हो सके।”महिलाओं और बालिकाओं ने उत्साहपूर्वक मिशन शक्ति टीम से आत्मरक्षा और साइबर जागरूकता के उपाय सीखे। डीआईजी ने आश्वासन दिया कि गोरखपुर पुलिस हमेशा महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान के लिए प्रतिबद्ध है।
इस अभियान ने बड़हलगंज में महिलाओं और बच्चियों में आत्मविश्वास और उत्साह का संचार किया, जिससे नारी सशक्तीकरण की दिशा में एक मजबूत कदम उठा।