सूर्या स्कूल में मुफ्त टैबलेट वितरण: डिजिटल शिक्षा की नई क्रांति

सूर्या स्कूल में मुफ्त टैबलेट वितरण: डिजिटल शिक्षा की नई क्रांति

संतकबीरनगर। सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल, खलीलाबाद में मंगलवार को आयोजित निशुल्क टैबलेट वितरण समारोह ने डिजिटल शिक्षा की दिशा में ऐतिहासिक कदम उठाया। स्व. पं. सूर्य नारायण चतुर्वेदी की स्मृति में 324 छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरित किए गए, जो उनके भविष्य को तकनीक से जोड़ने का प्रतीक बना। यह आयोजन सूर्या ग्रुप की दूरदर्शी शैक्षिक सोच और सामाजिक जिम्मेदारी का जीवंत उदाहरण है।एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर सविता चतुर्वेदी की अगुवाई में हुए इस समारोह में गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. ओ.पी. पांडेय, प्रो. विनीता पाठक, सीओ सिटी अजय सिंह, चेयरमैन डा. उदय प्रताप चतुर्वेदी और पूर्व ब्लॉक प्रमुख राकेश चतुर्वेदी ने टैबलेट वितरित किए। मां सरस्वती और स्व. सूर्य नारायण की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन के साथ शुरू हुए कार्यक्रम में छात्राओं की मनमोहक प्रस्तुतियों ने माहौल को जीवंत किया।प्रो. विनीता पाठक ने कहा, “प्रतिस्पर्धा के दौर में मेहनत ही सफलता की कुंजी है।” प्रो. पांडेय ने सूर्या की तारीफ करते हुए कहा, “यह संस्थान डिजिटल शिक्षा में सरकार को भी पीछे छोड़ रहा है।” डा. उदय प्रताप ने जोश जगाया, “जुनून के साथ लक्ष्य पाएं, सूर्या हर कदम आपके साथ है।” सविता चतुर्वेदी ने जोर दिया, “तकनीक का सही उपयोग भविष्य को सशक्त बनाएगा।”जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव, प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे। अतिथियों को गुलदस्ता और स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया गया। सूर्या का यह प्रयास डिजिटल भारत के सपने को साकार करने की दिशा में एक प्रेरक कदम है।

Previous articleमहिला प्रधानों का सशक्तिकरण: चारगांव में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न
Next articleमिशन शक्ति 5.0: डीआईजी और एसपी ने महिलाओं को सुरक्षा का दिया भरोसा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here