जिला स्तरीय उद्योग बंधु बैठक: उद्यमियों की समस्याओं पर चर्चा, सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के निर्देश

जिला स्तरीय उद्योग बंधु बैठक: उद्यमियों की समस्याओं पर चर्चा, सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के निर्देश

रायबरेली। डीएम हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय उद्योग बंधु बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिले के उद्यमियों ने अपनी विभिन्न समस्याओं और सुझावों को रखा, जिन पर विस्तृत चर्चा की गई। मुख्य मुद्दों में नगर पालिका क्षेत्र की भूमि-भवन संबंधी बाधाएं, यूपीसिडा की भूमिका, रेलवे ओवरब्रिज के नीचे सड़कों व नालों की सफाई, अतिक्रमण हटाना, पानी निकासी, सड़कों की मरम्मत, सुल्तानपुर रोड से बालापुर रोड की खराब स्थिति तथा उद्यमियों की सुरक्षा शामिल थे।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि उद्यमियों की शिकायतों का त्वरित और प्राथमिकता से समाधान किया जाए, ताकि औद्योगिक गतिविधियां गति पकड़ सकें। उन्होंने नई औद्योगिक इकाइयों को प्रोत्साहन देने के लिए शासन की सभी योजनाओं—जैसे मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना, पीएमईजीपी और ओडीओपी—का लाभ सुनिश्चित करने पर जोर दिया। डीएम ने स्पष्ट कहा कि उद्यमियों को अनावश्यक कार्यालय चक्कर न लगाने पड़े, क्योंकि उद्योग विकास से रोजगार सृजन और आर्थिक प्रगति दोनों को बल मिलेगा।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) सिद्धार्थ, नगर मजिस्ट्रेट राम अवतार वर्मा, सीओ सिटी अरुण कुमार नौहवार सहित उद्योग बंधु प्रतिनिधि और विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। यह बैठक जिले में औद्योगिक वातावरण सुधारने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित हुई।

Previous articleडीएम ने आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिए बाल मैत्री किट का वितरण किया
Next articleथाना एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग तथा विशेष किशोर पुलिस इकाई की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here