कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार करने के साथ ही उनके दृष्टिकोण को समृद्ध करेगा संवादः सीएम

कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार करने के साथ ही उनके दृष्टिकोण को समृद्ध करेगा संवादः सीएम

सीएम योगी ने ‘मेरा बूथ-सबसे मजबूत’ कार्यक्रम में लखनऊ से वर्चुअली पीएम के विचारों को सुना

लखनऊ, उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के कार्यक्रम ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ अभियान को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया। मंगलवार को भोपाल में हुए इस आयोजन से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी जुड़े। उन्होंने लखनऊ से वर्चुअली रूप से पीएम के विचारों को सुना।

वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर इस कार्यक्रम की सराहना की। सीएम ने ट्वीट में कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ आत्मनिर्भर भारत-विकसित भारत की संकल्पना की सिद्धि एवं भारत के महान लोकतंत्र को और अधिक सहभागी बनाने का एक आंदोलन है। इसकी सफलता के लिए ‘नए भारत’ के नए संकल्पों से भाजपा कार्यकर्ताओं को जोड़ने के लिए आज प्रधानमंत्री जी भोपाल में भाजपा के समर्पित व कर्मठ कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे। यह संवाद कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार करने के साथ ही उनके दृष्टिकोण को भी समृद्ध करेगा। सीएम ने आह्वान किया कि आइए, आज तक के सबसे बड़े बूथ कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ से जुड़कर माननीय प्रधानमंत्री का पाथेय प्राप्त करें।

Previous articleपत्नी की फोटो वायरल करने वाले मनबढ़ों पर केस दर्ज 
Next articleसंदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, हत्या की आशंका

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here