संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, हत्या की आशंका
उत्तर प्रदेश गोरखपुर
गिडा थाना क्षेत्र के बरहुआ गांव में मंगलवार की सुबह महिला की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मायके वालों ने पति पर हत्या करने का आरोप लगाया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
होशिला यादव (40) की शादी 16 वर्ष पूर्व बब्लू यादव उर्फ बाबूलाल के साथ हुई थी। सोमवार की सुबह करीब 8 बजे संदिग्ध हालात में उसकी मौत हो गई। ससुराल पक्ष का कहना है कि महिला की मौत गिरने के कारण हुई है। उसकी मौत की सूचना मायके भीट किनी थाना महुली संतकबीरनगर को दिया गया। जहां सूचना पर पहुंचे मायके वालों ने शव के गले पर रस्सी निशान के साथ शरीर पर लगे चोट के निशान को देखते हुए पति पर हत्या करने का आरोप लगाए। महिला तीन बच्चों की मां थी, जिसमे बड़ा बेटा अंशु 15 वर्ष दूसरे और तीसरे नंबर पर पुत्री प्रिया 14 वर्ष तथा प्रीति 12 वर्ष का रो-रोकर बुरा हाल है।
गीडा थाना अध्यक्ष मदन मोहन मिश्र ने बताया कि तहरीर मिली है। घटना की छानबीन की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।