नवागत एआरओ राजू कुमार की प्राथमिकता: लंबित वादों का त्वरित निस्तारण और किसानों को राहत।

नवागत एआरओ राजू कुमार की प्राथमिकता: लंबित वादों का त्वरित निस्तारण और किसानों को राहत।

 

गोरखपुर: नवागत सहायक अभिलेख अधिकारी (एआरओ) राजू कुमार ने अपने कार्यालय में पदभार ग्रहण किया। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने उनकी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा को देखते हुए उन्हें एसीएम द्वितीय के साथ-साथ एआरओ का दायित्व सौंपा है। राजू कुमार ने 2022 से गोरखपुर में गोला, खजनी, बांसगांव, सहजनवा में एसडीएम और न्यायिक एसडीएम के रूप में अपनी सेवाएं दी हैं। इसके अलावा, वे फर्रुखाबाद, चित्रकूट, इलाहाबाद जैसे जनपदों में भी अपनी कर्तव्यनिष्ठा के लिए जाने जाते हैं। 

 

एआरओ के रूप में राजू कुमार ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता सर्वे विभाग के कार्यों को समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से पूरा करना है, ताकि किसानों को किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े। गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर और मऊ के सर्वे गांवों में 50% से अधिक लिपिकीय और मौके की त्रुटियों को लेखपालों और कानूनगो की मदद से सुधारने का कार्य प्राथमिकता से किया जाएगा। 

 

उन्होंने जोर दिया कि न्यायालय में लंबित वादों का त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण उनकी प्राथमिकता है। वादकारियों को बार-बार चक्कर न लगाने पड़े, इसके लिए अधिवक्ताओं के साथ समन्वय बनाकर न्यायालय को सुचारू रूप से चलाया जाएगा। शिकायतों का निस्तारण निष्पक्ष और धरातल पर प्रभावी ढंग से होगा। राजू कुमार ने आम जनता को त्वरित और न्यायसंगत समाधान दिलाने का संकल्प दोहराया।

Previous articleशाहजहां गर्ल्स इंटर कॉलेज में मिशन शक्ति: बालिकाओं को सुरक्षा और आत्मनिर्भरता का पाठ.
Next articleगोरखपुर जोन में 624 वारंटी और 81 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, गोरखपुर जनपद के 120 शामिल।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here