यूट्यूब से बाइक चोरी सीखने वाले गैंग का भंडाफोड़, कैंट पुलिस ने दो को दबोचा, 11 बाइक बरामद
गोरखपुर। आधुनिक तकनीक का दुरुपयोग करते हुए यूट्यूब से बाइक चोरी की तकनीक सीखकर अपराध की दुनिया में कदम रखने वाले दो शातिर चोरों को कैंट पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सिद्धार्थनगर के रहने वाले ये बदमाश चोरी की बाइकों को नेपाल में बेचकर मोटी कमाई करते थे। पुलिस ने इनके कब्जे से चार अपाचे, तीन पल्सर, तीन बुलेट और एक टीवीएस बाइक सहित कुल 11 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं।
गिरफ्तार बदमाशों की पहचान रामनारायण चौरसिया (पुत्र स्व. घनश्याम चौरसिया, लोटन, सिद्धार्थनगर) और संजय मौर्य (पुत्र धर्मेंद्र मौर्य, अमहट, लोटन, सिद्धार्थनगर; हाल पता- यादव लॉज, नखास चौक, गोरखपुर) के रूप में हुई है। ये किराए के मकान में रहकर चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे।
कैंट पुलिस ने इनके खिलाफ पांच बाइक चोरी की घटनाओं का खुलासा किया है, जिनमें 6 जुलाई को बैंक ऑफ बड़ौदा के पास, 16 जुलाई को पीवीआर मॉल बेसमेंट, 20 जुलाई को विशाल मेगा मार्ट, 30 जुलाई को गोलघर गणेश होटल के पास और 31 जुलाई को सेंट एंड्रयूज डिग्री कॉलेज के पास हुई चोरियां शामिल हैं।
पुलिस के अनुसार, बदमाश यूट्यूब वीडियो से बाइक का लॉक तोड़ने और स्टार्ट करने की तकनीक सीखकर गोरखपुर में वारदात को अंजाम देते थे और चोरी की बाइकों को नेपाल में बेच देते थे। गिरफ्तारी कैंट थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में हुई, जिसमें उपनिरीक्षक सुधांशु सिंह, अवनीश पांडे, आशीष कुमार दुबे, अशोक कुमार यादव, रवि प्रकाश और कांस्टेबल मंगलदीप यादव, संजीत यादव शामिल रहे। यह कार्रवाई क्षेत्र में वाहन चोरी पर अंकुश लगाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।















