उत्तर प्रदेश /गोरखपुर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर को 2604 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाली 727 विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। वह 2427.63 करोड़ रुपये के 692 विकास कार्यों का शिलान्यास तथा 176.83 करोड़ रुपये के 35 विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे।
प्रमुख विकास कार्यों का भी होगा लोकार्पण
संकेत राजकीय मूक बधिर विद्यालय गोरखपुर में विद्यालय भवन व आवासीय भवन – लागत 4 करोड़ 68 लाख।
कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय चरगांवा (नार्मल परिसर) में छात्रावास – 1 करोड़ 77 लाख।
कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय पाली में छात्रावास – 1 करोड़ 77 लाख।
कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय पिपरौली में छात्रावास – 1 करोड़ 77 लाख।
बीआरडी मेडिकल कॉलेज में छात्रावास का जीर्णोद्धार – 4 करोड़ 63 लाख।
गोरखपुर विश्वविद्यालय में स्पोर्ट्स स्टेडियम (पैवेलियन) का निर्माण – 4 करोड़ 84 लाख।