हाईवे के उत्तर में बसे मुहल्लों में दस घंटे आपूर्ति रही ठप, गर्मी से बिलबिलाए लोग।
बिजली निगम का 24 घंटे बिजली आपूर्ति का है निर्देश
– लो-वोल्टेज की समस्या बरकरार, मुसीबत में उपभोक्ता
उत्तर प्रदेश/संतकबीरनगर। खलीलाबाद शहर के उत्तर तरफ बसे मुहल्ले में बघौली फीडर से बिजली की आपूर्ति होती है। पिछले तीन-चार दिनों से इस फीडर से जुडे मुहल्ले और गांवों की आपूर्ति लगातार बाधित हो रही है। सुबह दस बजे बिजली कट जाती है और फिर आठ बजे रात में ही आपूर्ति दी जाती है। इसके साथ ही रात में भी कई बार बिजली आती और जाती है। इससे उपभोक्ताओं की नींद ठीक ढंग से पूरी नहीं हो पा रही है, जिसका असर उनकी दिनचर्या पर पड़ रहा है। साथ ही अन्य क्षेत्रों में भी कटौती हो रही है, इससे उपभोक्ताओं की समस्या बढ़ गई है।
वर्तमान में अधिकतर तापमान 43 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है। इससे लोग गर्मी से बेहाल हैं। इस बीच बिजली निगम ने प्रदेश को 22 जून तक अघोषित बिजली कटौती से मुक्त रखने का निर्देश दिया है, लेकिन यहां इस निर्देश का पालन होता नहीं दिख रहा है। खासकर हाईवे के उत्तर में बसे मुहल्ले में काफी दिक्कत है। यहां की बिजली आपूर्ति बघौली फीडर से दी जाती है, लेकिन तीन से चार दिनों में बेतहाशा बिजली कटौती हो रही है। स्थिति यह है कि इस फीडर से जुड़े सरौली, पुलिस लाइन क्षेत्र, सीहटीकर सहित विभिन्न क्षेत्रों में सुबह दस बजे ही बिजली कट जा रही है, और रात में करीब आठ बजे के बाद बिजली की आपूर्ति शुरू हो रही है।