प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में सिद्धार्थ विश्वविद्यालय में समीक्षा बैठक: स्वास्थ्य, शिक्षा और विकास को मिली नई दिशा।
सिद्धार्थ नगर
प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु में एक अहम समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर., पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन, मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार सहित कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, ग्राम्य विकास, पंचायती राज जैसे विभिन्न विभागों के कार्यों की गहन समीक्षा की गई।
राज्यपाल ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बच्चों का अधिकाधिक पंजीकरण सुनिश्चित किया जाए। गर्भवती महिलाओं और बच्चों का इलाज सरकारी अस्पतालों में हो, निजी अस्पतालों पर निर्भरता न रहे। प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख तक के मुफ्त इलाज और समय पर भुगतान पर जोर दिया। साथ ही, टीबी मुक्त अभियान के तहत मरीजों को पोषण पोटली वितरण और गोद लिए गए लोगों द्वारा उनके प्रोत्साहन के लिए नियमित निरीक्षण के निर्देश दिए।















