मतदाता आईडी की डुप्लीकेसी पर सख्ती: अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी का जांच का आदेश ।
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मतदाता पहचान पत्र (EPIC) में डुप्लीकेट नंबर की संभावनाओं को खत्म करने के लिए कड़ा रुख अपनाया है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एनआईसी सभागार में मौजूद उप जिला निर्वाचन अधिकारी/एडीएम वित्त विनीत कुमार सिंह, जॉइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सदर मृणाली अविनाश जोशी, एसडीएम बांसगांव प्रदीप सिंह, एसडीएम चौरी चौरा रोहित मौर्य, अपर एसडीएम सदर कुंवर सचिन सिंह और एसीएम अमित जायसवाल सहित अन्य अधिकारियों को साफ निर्देश दिए गए।
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदाता डेटाबेस में हर मतदाता के लिए एक अद्वितीय राष्ट्रीय EPIC नंबर सुनिश्चित करना जरूरी है। इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी की निगरानी में डुप्लीकेट नंबरों की गहन जांच होनी चाहिए। यदि एक ही नंबर के दो मतदाता कार्ड पाए जाते हैं, तो डुप्लीकेट कार्ड को तत्काल डेटाबेस से हटाया जाए।
उन्होंने जोर दिया कि जिला निर्वाचन अधिकारी अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ मिलकर मतदाता सूची की सावधानीपूर्वक समीक्षा करें। डुप्लीकेट प्रविष्टियों और त्रुटियों को चिह्नित कर उन्हें समयबद्ध तरीके से हटाने की पहल शुरू की जाए। यह कदम मौजूदा और भविष्य के मतदाताओं के लिए एक पारदर्शी और विश्वसनीय मतदाता डेटाबेस तैयार करने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।















