•सूर्या इंटरनेशनल में खेल महाकुंभ के दूसरे दिन प्रतिभागी खिलाड़ियों में दिखा उत्साह।
•विनर टीम पर एमडी ने की नकद पुरस्कारों की बौछार,रनर टीम को भी मिला नकद इनाम।
•मंच पर सम्मानित हुए शिक्षक और शिक्षिकाएं,मीडिया कर्मी भी हुए सम्मानित
संतकबीरनगर।।
•••सूर्या इंटरनेशनल स्कूल में चल रहे खेल महाकुंभ के दूसरे दिन खेल के मैदान में खिलाड़ियों का उत्साह चरम पर था।बास्केट-बाल,बैड मिंटन,क्रिकेट,वालीबाल,खो-खो,चेस,रस्साकसी खेलो में प्रतिभागी खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद शानदार था। खेलों में विजेता टीमो को संस्थान के चेयरमैन डा0उदय प्रताप चतुर्वेदी,एक्जीक्यूटिव एमडी सविता चतुर्वेदी और पूर्व प्रमुख राकेश चतुर्वेदी ने पुरस्कार देकर उनका हौसला बढ़ाया।
सूर्या इंटरनेशनल में खेल महाकुंभ के दूसरे दिन रेड हाऊस का दबदबा रहा।एलो हाऊस ने ब्लू हाऊस को पीछे छोड़ते हुए तृतीय स्थान हासिल किया।खेल के दूसरे दिन चारो हाऊस के खिलाड़ियों की स्थिती इस प्रकार रही प्रथम स्थान पर रेड हाऊस,
द्वितीय स्थान पर ग्रीन हाऊस,
तृतीय स्थान पर एलो हाऊस
और ब्लू हाऊस चौथे स्थान पर रहा।इसी प्रकार सैक दौड़ में बालक वर्ग जूनियर ग्रुप
प्रथम स्थान,एलो हाऊस के सत्यम कुमार,द्वितीय स्थान ग्रीन हाऊस के पवन कुमार,
तृतीय स्थान पर ब्लू हाऊस के रजत कुमार,सैक दौड़ बालिका वर्ग जूनियर ग्रुप में प्रथम स्थान पर ग्रीन हाऊस की पुरू सिंह,
द्वित्तीय स्थान पर ब्लू हाऊस की दीपशिखा यादव,तृतीय स्थान पर रेड हाऊस की अंशिका मौर्या,
स्लो साइकल रेस बालिका वर्ग सीनियर ग्रुप में प्रथम स्थान पर रेड हाऊस की काव्या सिंह,
द्वितीय स्थान पर ब्लू हाऊस की अनुष्का पटेल
तृतीय स्थान पर ग्रीन हाऊस की वर्तिका,विभिन्न खेलों में बैडमिन्टन, कैरम, शतरंज, रस्सा-कसी, बॉलीबाल, क्रिकेट, खो-खो भी आयोजित हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत मॉ सरस्वती और संस्थापक पंडित सूर्य नारायण चतुर्वेदी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से हुआ।इस दौरान प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव,उप प्रधानाचार्य शरद त्रिपाठी,अशोक कुमार चौबे, बलराम उपाध्याय,घनश्याम त्रिपाठी,अविनाश श्रीवास्तव,आशुतोष पांडेय, शैलेंद्र कुमार शुक्ला,पुनीत श्रीवास्तव,नितेश कुमार दुबे, बिंदेश्वरी प्रसाद भट्ट,राकेश चौधरी, अजय शर्मा, दिनेश श्रीवास्तव, आशुतोष पाण्डेय,अर्चना त्रिपाठी, आरती चौधरी,अर्चना सिंह, अनीता गुप्ता,अंकिता सिंह, रूचि गौर,फिजिकल शिक्षक
संदीप कुमार विश्वकर्मा, अमित राय,अमित श्रीवास्तव,शुभी देवी महिला महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर चिंतामणि उपाध्याय,जीपीएस महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर सीपी श्रीवास्तव को अंगवस्त्र और माल्यार्पण के साथ बुकें भेंट कर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का संचालन संयुक्त रुप से प्रिंसिपल रविनेश श्रीवास्तव व उप प्रधानाचार्य शरद त्रिपाठी ने किया।इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव,पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रवींद्र यादव,दिग्विजय यादव सहित कई लोग मौजूद रहे।