रोडवेज बस की चपेट में आने से बाइक सवार छात्र की मौत,साथी घायल।
-बखिरा क्षेत्र के कोपिया के पास हुआ हादसा
-बाइक से दोस्त को परीक्षा दिलाने आया था
-तीन भाई और दो बहनों में सबसे छोटा था सत्येंद्र
-परिवार का खर्च चलाने के लिए दुबई गए है पिता
संतकबीरनगर
बखिरा- खलीलाबाद मार्ग पर कोपिया के पास शुक्रवार को रोडवेज बस की चपेट में आने से बाइक सवार दसवीं कक्षा के छात्र की मौत हो गई। वहीं साथी को मामूली चोटें आईं। घटना के बाद आस-पास के लोग जुट गए और छात्र को जिला अस्पताल ले गए। वहां देखते ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पीड़ित घर की महिलाएं और पुरुष के अलावा नाते-रिश्तेदार जिला अस्पताल पहुंच गए। बेटे की मौत पर पीड़ित परिवार की महिलाएं बिलख रही थीं। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।
बेलहर थाना क्षेत्र के किठिऊरी गांव के रहने वाले सत्येंद्र यादव (60) पुत्र रामजीत कक्षा दसवीं में पढ़ते थे। शुक्रवार को सत्येंद्र खोघापार के रहने वाले अपने दोस्त अभय के साथ बाइक से तीसरे साथी विकास को परीक्षा दिलाने बखिरा क्षेत्र के बरगदवा स्थित एक डिग्री कॉलेज गए थे। विकास को कॉलेज पर छोड़ने के बाद सत्येंद्र और अभय बाइक से बखिरा क्षेत्र के ही कोपिया चौराहे पर चाय पीने जा रहे थे। ये लोग कोपिया चौराहे पर पहुंचे थे। उसी दौरान तेज रफ्तार से गुजरी रोडवेज बस ने उनकी बाइक में टक्कर मार दिया। हादसे में सत्येंद्र की मौके पर मौत हो गई। जबकि अभय को हल्की-फुल्की चोटें आईं। घटना के बाद लोग सत्येंद्र को जिला अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पोस्टमार्टम हाउस आए ग्रामीणों ने बताया कि सत्येंद्र तीन भाई और दो बहनों में सबसे छोटे थे। उनके बड़े भाई देवेंद्र यादव (28) और मझले भाई जितेंद्र यादव (24) हैं। बड़े भाई और बड़ी बहन की शादी हो चुकी है। सत्येंद्र कक्षा दसवीं में पढ़ता था। परिवार का खर्च चलाने के लिए पिता रामजीत यादव दुबई गए हैं। बेटे की मौत पर पीड़ित मां पुष्पा देवी और बहनों को रो-रो कर बुरा हाल था। बखिरा एसओ लाल बिहारी निषाद ने बताया कि कोपिया के पास रोडवेज बस की चपेट में आने से छात्र की मौत होने की सूचना मिली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेजवा दिया गया। पीड़ित परिवार की तरफ से तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।