अश्लील वीडियो पोस्ट कर रिश्ता तोड़वाने वाले होटल कर्मी पर केस दर्ज।
संतकबीरनगर ।।
कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र की रहने वाली युवती के नाम की फर्जी आईडी से इंस्ट्राग्राम बना कर अश्लील वीडियो पोस्ट कर शादी का रिश्ता तोड़वाने वाले आरोपी होटल कर्मी के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया। पुलिस की टीमें आरोपी की तलाश में जुट गई है।
पीड़ित मां का आरोप है कि उसके पति लकवाग्रस्त है। वह मूंगफली बेचकर परिवार का पालन-पोषण करती है। आरोप है कि आरोपी युवक उसकी बेटी के नाम की आईडी से इंस्ट्राग्राम बना लिया है और उसकी बेटी की फोटो के साथ अश्लील गाना अपलोड किया है। कुछ माह पूर्व मामले की जानकारी होने पर उसने पूछताछ की तो युवक ने उसे अपशब्द कहा। जिस होटल पर आरोपी काम करता है, उससे जुडे लोगों ने इंस्ट्राग्राम आईडी डिलीट करा दिए जाने की जानकारी दी। इधर उसकी बेटी की शादी गोरखपुर जनपद के पीपीगंज क्षेत्र में तय हुई थी, लेकिन आरोपी युवक ने इंस्ट्राग्राम के माध्यम से उसकी बेटी की अश्लील फोटो, वीडियो अपने फोटो के साथ जोड़कर गंदे गाने की रील बना कर भेज दिया। जिससे बेटी का रिश्ता टूट गया। आरोपी युवक धमकी दे रहा है कि अभी तक तो कम बदनाम किया है, कहीं कोई शिकायत की और कार्रवाई हुई तो ऐसा बदनाम करुंगा कि आत्महत्या के सिवाय कुछ नहीं बचेगा। कोतवाल सतीश सिंह ने बताया कि आरोपी होटल कर्मी के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है।