हादसे में डीसीएम के चालक और खलासी घायल।
-डीघाबाईपास ओवर ब्रिज के पास हुआ हादसा
-बिहार के मधुबनी के रहने वाले है घायल चालक-खलासी
-पुलिस ने घायलों को पहुंचाया जिला अस्पताल
—————————————————————
संतकबीरनगर।
राष्ट्रीय राजमार्ग पर डीघाबाईपास ओवर ब्रिज से 100 मीटर पूरब रविवार की सुबह डीसीएम और पिकअप में हुई टक्कर में डीसीएम का चालक और खलासी घायल हो गया। जबकि पिकअप का ड्राईवर कूद कर भाग गया। घटना के बाद आस-पास के लोगों के साथ बरदहिया बाजार के व्यापारियों की भीड़ जुट गई। सूचना पर इंडस्ट्रियल एरिया चौकी के पुलिस कर्मी भी मौके पर पहुंच गए और घायलों को एबुलेंस से जिला अस्पताल भेजवाया।
इंडस्ट्रियल चौकी इंचार्ज सचिंद्र नाथ राय ने बताया कि रविवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे डीसीएम और पिकअप में टक्कर हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गोरखपुर से बस्ती की ओर जा रहे एक ट्रक का टायर अचानक फट गया। इससे चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दी। ट्रक को रुकते देख उसके पीछे चल रही पिकप अनियंत्रित होकर दूसरे लेन पर चली गई। इस दौरान दूसरी तरफ से आ रही डीसीएम को टक्कर मारते हुए आगे बढ़ गई। दुर्घटना में दोनों वाहनों के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। डीसीएम का चालक और खलासी फंस गए दुर्घटना को देखते ही बरदहिया बाजार के कारोबारी बचाव में जुट गए।
इंडस्ट्रियल चौकी इंचार्ज सचिंद्र नाथ राय ने बताया कि हादसे में डीसीएम के चालक 32 वर्षीय ललित कुमार यादव पुत्र बुद्धन यादव निवासी बेनी पट्टी मधुबनी बिहार और खलासी चंदन पुत्र राम बहादुर घायल हो गए। चालक ललित कुमार का पैर हैंडिल में फंस गया था। जबकि पिकअप का चालक कूद कर भाग गया। हादसे में दोनों वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए। घायलों को लोगों की मदद से एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजवाया गया। घायल ललित कुमार के पैर की हड्डी टूट गई। जबकि खलासी चंदन के सिर में चोटें आई। इमरजेंसी के डॉक्टर ने दोनों घायलों का उपचार किया। बाद में दोनों घायल अपने गांव चले गए। दोनों वाहनों को चौकी पर सुरक्षित रखवा दिया गया है। हादसे के दौरान खलीलाबाद-गोरखपुर हाईवे लेन लगभग एक घंटे तक जाम रहा