शादी का झांसा देकर बनाया शारीरिक संबंध, गर्भ ठहरने पर मुकरा।
संतकबीरनगर।
खलीलाबाद शहर की रहने वाली किशोरी को शादी का झांसा देकर मोहल्ले के ही युवक ने शारीरिक संबंध बनाया। किशोरी गर्भवती हुई तो शादी करने से मुकर गया। मामले की जानकारी होने पर पीड़ित परिजनों के होश उड़ गए। रविवार को पीड़ित बेटी को लेकर मां कोतवाली पहुंची और तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
पीड़ित मां का आरोप है कि उसकी 17 वर्षीय बेटी से मोहल्ले का ही रहने वाला युवक संपर्क स्थापित कर लिया। आरोपी धीरे-धीरे बेटी से बातचीत करते-करते बहला-फुसला कर शादी का झांसा देने लगा। आरोप है कि उसकी बेटी को झांसा देकर आरोपी युवक ने शारीरिक संबंध भी बना लिया। बेटी गर्भवती हो गई तो आरोपी युवक ने उसे छोड़ दिया। अब आरोपी युवक ने शादी से इनकार कर दिया। आरोपी युवक की करतूत से उसकी बेटी की जिंदगी बर्बाद हो रही है। पीड़ित मां ने पुलिस से फरियाद की। कोतवाल सतीश सिंह ने बताया कि पीड़ित मां की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने और गर्भवती करने के आरोप में केस दर्ज कर लिया गया है। महिला पुलिस की देखरेख में पीड़ित किशोरी का मेडकिल परीक्षण कराया जाएगा। आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी गई है। जल्द ही आरोपी युवक को पकड़ लिया जाएगा