परिजनों ने जताई हत्या की आशंक, पोस्टमार्टम में डूबने से हुई थी मौत।

परिजनों ने जताई हत्या की आशंक, पोस्टमार्टम में डूबने से हुई थी मौत।

एक अक्तूबर को सुबह छह बजे घर से निकला था जितेंद्र    
-ट्रक चालक के दोनों हाथ की बंधी थी मुट्ठी  
-पीड़ित पिता ने बेटे की हत्या कर शव पोखरे में फेंकने की जताई आशंका
संतकबीरनगर।
खलीलााबाद शहर के गोला बाजार उत्तरी में स्थित पोखरे में गुरुवार को ट्रक चालक की लाश मिली थी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। ट्रक चालक के दोनों हाथ की मुट्ठी बंधी थी। पीड़ित परिजनों ने बेटे की हत्या कर शव को पोखरे में फेंक दिए जाने की आशंका जाहिर की। पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ट्रक चालक की मौत की वजह डूबने से होना आया है।
कोतवाली क्षेत्र के सिरमोहनी गांव निवासी पीड़ित पिता फूलचंद ने बताया कि उसके बड़े बेटे 32 वर्षीय जितेंद्र उर्फ अंगूर ट्रक चलाकर परिवार का भरण पोषण करते थे। बेटा अंगूर एक अक्तूबर को सुबह छह बजे घर से निकले थे। गुरुवार को बेटे अंगूर की लाश खलीलाबाद शहर के गोला बाजार उत्तरी स्थित पोखरे में उतराती मिली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को बाहर निकलवाया। बेटे के दोनों हाथ की मुट्ठी बंधी थी। पीड़ित पिता का आरोप है कि 15 दिन पूर्व उसके बेटे की मोबाइल बरदहिया बाजार में कुछ लोगों ने छीन लिया था। मोबाइल देने के बदले उक्त लोग 3000 रुपये की मांग कर रहे थे। जिसका जिक्र बेटे ने घर पर किया था। उसे आशंका है कि उसी रंजिश में बेटे की हत्या करके पोखरे में फेंक दिया गया है। रोते हुए पिता ने बताया कि बेटे अंगूर के दो बेटी और एक बेटा है। पति की मौत से पत्नी रेनू और मां रमावती का रो-रो कर बुरा हाल था। पोस्टमार्टम आए लोग घटना से गमगीन थे।
————————–
इंसर्ट :
पुलिस ने डायटम टेस्ट का लिया नमूना
बरदहिया बाजार चौकी इंचार्ज ललितकांत ने बताया कि ट्रक चालक की मौत संदिग्ध मान कर डायटम टेस्ट के लिए नमूना जुटाया है। नमूने को जांच के लिए गोरखपुर प्रयोगशाला भेजा जाएगा। टेस्ट से युवक की मौत की वास्तिक वजह स्पष्ट हो जाएगी। वैसे पीड़ित परिजन युवक की हत्या की आशंका जाहिर कर रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और डायटम टेस्ट से मौत की वजह का पता चल जाएगा।        
————-
सिरमोहनी निवासी पीड़ित मां रमावती ने बेटे का शव खलीलाबाद के पोखरे में मिलने की सूचना देकर पोस्टमार्टम कराए जाने की मांग की। मां के मुताबिक बेटा जितेंद्र उर्फ लंगूर एक अक्तूबर को सुबह छह बजे घर से निकला था। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डूबने से मौत होना,आया है।
सतीश सिंह,
कोतवाल खलीलाबाद
Previous articleनिलंबित सिपाही ने अस्पताल में डॉक्टर पर किया हथौड़े से हमला।
Next articleआईएमए ने विरोध में किया था हड़ताल का एलान देर रात किया स्थगित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here