प्रयागराज नैनी फूलमंडी चौकी इंचार्ज उमेश यादव ने शरबत का ठेला लगाने वाले युवक को दी गालियां और बरसाए थप्पड़, विडियो हुआ वायरल

प्रयागराज नैनी फूलमंडी चौकी इंचार्ज उमेश यादव ने शरबत का ठेला लगाने वाले युवक को दी गालियां और बरसाए थप्पड़, विडियो हुआ वायरल

नैनी के फूलमंडी में दरोगा का जूस विक्रेता को सरेआम गालियां देने और थप्पड़ बरसाने के मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं। एसीपी करछना को विस्तृत जांच कर रिपोर्ट देने के लिए उच्चाधिकारियों ने निर्देशित किया है। हालांकि इस मामले में अफसर कुछ भी बोलने से कतराते रहे। घटना शुक्रवार सुबह 11 बजे के करीब हुई पुराने यमुना पुल के पास की थी। यहां बेल के शरबत का ठेला लगाने वाले युवक को चौकी इंचार्ज फूलमंडी उमेश यादव ने न सिर्फ गालियां दीं, बल्कि थप्पड़ भी बरसाए थे।

किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। यह वीडियो शनिवार को भी चर्चा का विषय बना रहा। कई लोगों ने इसे प्रयागराज पुलिस और यूपी पुलिस के ट्विटर हैंडल पर टैग करते हुए आलोचना भी की। इस मामले में पुलिस की ओर से बयान जारी किया गया कि सहायक पुलिस आयुक्त करछना को प्रकरण के संबंध में विधिवत जांच कर सत्यता के आधार पर नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है।

Previous articleआखिर क्यो गोरखपुर मंडी में सड़ रही है प्याज और फुटकर में 25 रूपए तक पहुंचा है दाम देखे इस 2.11 मिनट की रिपोर्ट में
Next articleडा.उदय प्रताप चतुर्वेदी ने जगत के पक्ष में जनसम्पर्क कर मांगा जनता से समर्थन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here