आखिर क्यो गोरखपुर मंडी में सड़ रही है प्याज और फुटकर में 25 रूपए तक पहुंचा है दाम देखे इस 2.11 मिनट की रिपोर्ट में
मंडी में सड़ रहा प्याज, फुटकर में दाम 24 रुपये
महेवा मंडी के थोक व्यापारी परेशान, नहीं निकल रही लागत, फुटकर व्यापारियों की चांदी
गोरखपुर। थोक मंडी में जहां प्याज सड़ रहा है, वहीं फुटकर दुकानदार जमकर मुनाफा कमा रहे हैं। शनिवार को थोक मंडी में जहां प्याज 11 से 15 रुपये किलो के बीच बिका। वहीं फुटकर विक्रेताओं ने प्याज के दाम 24 रुपये किलो तक वसूले।
नासिक में हुई असमय बारिश ने यहां के प्याज व्यापारियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। नासिक के प्याज व्यापारी जल्द से जल्द बाजार में अपनी प्याज खपाने की कोशिश कर रहे हैं। इसका हर्जाना स्थानीय व्यापारियों को भुगतना पड़ रहा है। नासिक से आने वाली प्याज बारिश के पानी में भीगे हुए हैं।














