विभागीय की अनदेखी कही पर पड़ न जाय तटबंध पर भारी।

विभागीय की अनदेखी कही पर पड़ न जाय तटबंध पर भारी।

सहजनवा। गोरखपुर 

पिछले हफ्ते हुई बरसात से बोक्टा बरवार बांध पर जगह जगह बङे बङे रैनकट हो गये है।लगातार नदी का जलस्तर बढने से बाध खतरे में नजर आ रहे है।जिससे ग्रामीण दहशत में है।

    सहजनवा में राप्ती खतरे के निशान से दस सेंटीमीटर उपर बह रही है।पिछले हफ्ते भारी बारिश के कारण जगह जगह बड़े बड़े रैनकट बाध को कमजोर बना रहे है। अगर नदी का जलस्तर इसी तरह बढता रहा तो बांध काटने में देरी नही लगेगी। जिसका खामियाज़ा क्षेत्र के लोगों को औद्योगिक क्षेत्र को भी बड़ा नुकसान होगा। बाध पर कालेसर से लेकर बड़गहन तक तटबंध के टॉपर बने रैनकट से ग्रामीण दहशत में है।अगर विभाग बाध का मरम्मत जल्द नहीं कराएगा तो कही यह स्थानीय लोगों के लिए भारी ना पङ जाये।लोगों ने बाध की मरम्मत कराने की मांग किया है।

इस संबंध में अधिशासी अभियंता बाढ खंड दो वैभव सिंह ने कहा मामला संज्ञान में है रैनकट मरम्मत के निर्देश दिए गये है।

Previous articleकंपोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय मिनवा में पैरेंट्स टीचर मीटिंग का हुआ आयोजन।
Next articleसफाई मित्र सुरक्षा व निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण का रहा आयोजन।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here